advertisement
25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia) के पास स्कॉर्पियो गाड़ी में विस्फोटक रखने की साजिश में मनसुख हिरेन भी शामिल था. ये दावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने किया है.
एनआईए के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस के सस्पेंडेड अधिकारी सचिव वझे के साथ ठाणे के रहने वाले और ऑटो पार्ट डीलर मनसुख हिरेन भी मुकेश अंबानी के घर के पास कार में विस्फोटक रखने के मामले में सह-साजिशकर्ता है. हालांकि 5 मार्च को नदी में से मनसुख हिरेन की लाश पुलिस को मिली थी.
बुधवार को विशेष अदालत के सामने वझे की हिरासत को बढ़ाए जाने की मांग करते हुए एडिशनल सोलिसिटर जेनरल अनिल सिंह ने कहा
एनआईए ने पिछली सुनवाई के दौरान दावा किया था कि वो हिरेन की हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने के करीब है. हालांकि एजेंसी ने बुधवार को मकसद का उल्लेख नहीं किया, लेकिन दावा किया कि यह संदेह है कि वझे ने हिरेन को मारने की योजना के लिए जरूरी वित्तीय मदद की थी.
वझे के अलावा, NIA ने निलंबित पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और कथित सट्टेबाज नरेश गौड़ को आरोपी बनाया है. एनआईए ने दावा किया कि उन्होंने वझे को सिम कार्ड मुहैया कराया था. शिंदे और वझे पर यह भी आरोप है हिरेन की हत्या की योजना से जुड़ी बैठक में शामिल थे.
एनआईए का यह भी दावा है कि गवाहों ने कहा है कि वझे हिरन को विस्फोटक रखे जाने की बात को कुबूल करने के लिए कह रहा था, जिसे हिरेन ने मना कर दिया.
सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश ने 9 अप्रैल तक वझे को हिरासत में भेज दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)