advertisement
कश्मीर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि कश्मीर को किसी की नजर लग गई थी, और भष्ट्राचार कुव्यवस्था की वजह से केंद्र की योजना कश्मीर तक नही पहुंच रही थी, लेकिन अब सब कुछ बदल रहा है, केंद्र का पैसा पहुंच रहा है और विकास हो रहा है. श्रीनगर में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा,
नकवी ने कहा, "आर्टिकल 370 के खात्मे से कश्मीर के लोगों की आंखों में खुशी, जिंदगी में खुशहाली सुनिश्चित हुई है. अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद जम्मू-कश्मीर के 24 हजार युवाओं को रोजगार दिया किया गया है. सांबा और अवंतीपोरा में दो एम्स की स्थापना की जा रही है. पांच नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए हैं और इनमें सीटों की संख्या बढ़ाकर 500 कर दी गई है. लगभग 7.50 लाख लोगों को विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ मिला है.’
नकवी ने अपने दौरे के दैरान कई जगह काफिला रुकवा कर आम लोगों से बात की और रास्ते में जाते वक्त पूरी तरह बर्फ से ढकी सड़कों को स्थानीय नागरिकों के साथ मिल कर साफ भी किया.
नकवी बुधवार को श्रीनगर के लाल चौक गए और वहां के लोगों से बातचीत की. नकवी लाल चौक पर रुके और कुछ दुकानदारों, स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करने लगे. उन्होंने लोगों से उन समस्याओं के बारे में पूछा, जिसका वे सामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- इमरान से मुलाकात के बाद ट्रंप ने दोहराई कश्मीर पर ‘मदद’ की बात
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)