ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान से मुलाकात के बाद ट्रंप ने दोहराई कश्मीर पर ‘मदद’ की बात  

ट्रंप ने कहा कि वह कश्मीर के हालात पर करीब से नजर बनाए हुए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से इतर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कश्मीर पर भी चर्चा हुई. ट्रंप ने एक बार फिर पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर मदद की पेशकश दोहराई. ट्रंप ने कहा कि वह कश्मीर के हालात पर करीब से नजर बनाए हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान खान से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा-

“हम और ज्यादा कारोबार कर रहे हैं और कुछ अन्य मसलों पर भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हम कश्मीर पर भी बात कर रहे हैं कि वहां भारत और पाकिस्तान के बीच क्या हो रहा है. अगर हम इस पर कोई मदद कर सकते हैं तो जरूर करेंगे. हम इस पर बेहद करीब से नजर बनाए हुए हैं.”
-डॉनल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति  

पिछले साल पांच अगस्त को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 रद्द करने का ऐलान करते हुए जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों - जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था. इसके बाद से ही पाकिस्तान भारत पर बुरी तरह बौखलाया हुआ है और लगातार अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाकर अपने पक्ष में समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि भारत की कूटनीतिक मजबूती की वजह से पाकिस्तान को कामयाबी नहीं मिली है.

ट्रंप ने पहले भी की है मदद की पेशकश

दावोस में यह पहला मौका नहीं है जब डॉनल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे का जिक्र किया है. पिछले साल अगस्त में ट्रंप ने कहा था कि भारत अगर चाहेगा तो वे कश्मीर मामले में मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं. लेकिन बाद में उन्होंने कहा था कि इस मामले को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय स्तर पर सुलझाना चाहिए. हालांकि भारत साफ कर चुका है कि कश्‍मीर भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें किसी तीसरे देश की मध्‍यस्‍थता मंजूर नहीं है.

ये भी पढ़ें - SCO मीटिंग में इमरान को बुलाएगा भारत, दूसरा मंत्री भेजेगा पाक?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×