advertisement
फिलिस्तीन (Palestine) में भारत के राजदूत मुकुल आर्य (Indian ambassador Mukul Arya) का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलिस्तीन के रमल्ला स्थित भारतीय दूतावास में तैनात मुकुल आर्य रविवार को दूतावास के अंदर ही मृत पाए गए. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक ट्वीट में मुकुल आर्य की मौत पर अपनी संवेदना जाहिर की है.
2008 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल होने से पहले, मुकुल आर्य का पालन-पोषण और शिक्षा दिल्ली में हुई. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय और जेएनयू में इकॉनमी की पढाई की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)