प.बंगाल। BJP में आएंगे CPM, TMC, Cong के 107 विधायक: मुकुल रॉय

इससे पहले कांग्रेस के 15 में 10 विधायक गोवा में बीजेपी में शामिल हो गए थे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

कर्नाटक और गोवा के बाद क्या अब पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा भूचाल आने वाला है. शनिवार को बंगाल बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल के 107 विधायक बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं. इनमें कांग्रेस, तृणमूल और सीपीएम के विधायक शामिल हैं.

<b>सीपीएम, टीएमसी और कांग्रेस के 107 विधायक हमसे संपर्क में हैं. हमने उनकी लिस्ट बना ली है. वे हमारे संपर्क में भी हैं.</b>
मुकुल रॉय, बीजेपी नेता

टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए थे रॉय

बता दें खुद मुकुल रॉय 2017 में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. दो हफ्ते पहले ही मुकुल रॉय ने उन खबरों को नकारा था जिनमें बीजेपी द्वारा राज्य सरकार को अस्थिर करने की बात कही जा रही थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी 2021 विधानसभा चुनावों के पहले राज्य सरकार को नहीं हटाएगी.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में 294 सदस्य हैं. 2016 में हुए विधानसभा चुनावों में टीएमसी ने 211 सीटें जीती थीं. वहीं बीजेपी को केवल तीन सीटें मिली थीं. राज्य में कांग्रेस को 44 और सीपीएम को 32 सीटें हासिल हुई थीं.

लेकिन इसके बाद बंगाल की राजनीतिक परिस्थितियां काफी बदल चुकी हैं. 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में पार्टी ने राज्य की 42 में से 18 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं टीएमसी को 23 सीटें मिली थीं.

गोवा में हुई है बड़ी राजनीतिक उठापटक

गोवा के 15 कांग्रेस विधायकों में से 10 ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. अब 40 मेंबर वाली गोवा विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है.

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में से पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंद्रकांत कावलेकर, जेनिफर मोंसेरेत और फिलीप नेरी रोड्रिग्स को मंत्री पद की शपथ भी दिलवाई गई है.

नए मंत्रियों की जगह बनाने के लिए बीजेपी ने सहयोगी पार्टी गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन और एक निर्दलीय सदस्य को पद से हटाया है.

पढ़ें ये भी: बंगाल: कट मनी के खिलाफ बवाल बढ़ा, जानें,किस काम के लिए कितना कमीशन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Jul 2019,06:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT