advertisement
कर्नाटक और गोवा के बाद क्या अब पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा भूचाल आने वाला है. शनिवार को बंगाल बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल के 107 विधायक बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं. इनमें कांग्रेस, तृणमूल और सीपीएम के विधायक शामिल हैं.
बता दें खुद मुकुल रॉय 2017 में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. दो हफ्ते पहले ही मुकुल रॉय ने उन खबरों को नकारा था जिनमें बीजेपी द्वारा राज्य सरकार को अस्थिर करने की बात कही जा रही थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी 2021 विधानसभा चुनावों के पहले राज्य सरकार को नहीं हटाएगी.
लेकिन इसके बाद बंगाल की राजनीतिक परिस्थितियां काफी बदल चुकी हैं. 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में पार्टी ने राज्य की 42 में से 18 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं टीएमसी को 23 सीटें मिली थीं.
गोवा के 15 कांग्रेस विधायकों में से 10 ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. अब 40 मेंबर वाली गोवा विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है.
नए मंत्रियों की जगह बनाने के लिए बीजेपी ने सहयोगी पार्टी गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन और एक निर्दलीय सदस्य को पद से हटाया है.
पढ़ें ये भी: बंगाल: कट मनी के खिलाफ बवाल बढ़ा, जानें,किस काम के लिए कितना कमीशन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)