ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल: कट मनी के खिलाफ बवाल बढ़ा, जानें,किस काम के लिए कितना कमीशन

ममता बनर्जी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. चुनाव में हार के बाद अब वह एक नई मुसीबत में घिर गई हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में कट मनी के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बुधवार को दुर्गापुर में लोग कट मनी वापस किए जाने की मांग लेकर सड़कों पर उतर आए. उनका कहना है कि तृणमूल कांग्रेस नेता महावीर सिंह ने सरकारी वेलफेयर स्कीमों का फायदा दिलाने के लिए उनसे कमीशन लिया है. पिछले कुछ दिनों से कट मनी के खिलाफ लोगों के गुस्से के बाद ममता बनर्जी ने कहा था कि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार करने वाले लोग जेल जाएंगे. इसके बावजूद कट मनी लेने वाले तृणमूल नेताओं के घरों पर हमले हो रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कट मनी की मांग से परेशान लोगों ने नेताओं के घरों पर हमले शुरू किए

इससे पहले बर्धमान में कट मनी लेने वाले एक तृणमूल नेता की लोगों ने पिटाई कर दी. गांव वालों का कहना है कि तृणमूल नेता अमित सरकार ने उनसे मनरेगा के तहत सौ दिन काम दिलाने और टॉयलेट बनाने के लिए फंड दिलाने का वादा कर कट मनी लिया था. गांव वाले अपना पैसा वापस मांग रहे थे लेकिन जब पैसा नहीं मिला तो उन्होंने सरकार के घर पर हमला कर दिया था. कट मनी को लेकर एक दूसरे मामले में लोग शिकायत करने पुलिस के पास जा पहुंचे. लेकिन इससे नाराज होकर कुछ तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया.

इस बीच, मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में प्रदर्शन किया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आम लोगों से जो कट मनी लेते हैं उसमें से 75 फीसदी पार्टी फंड में जाता है.

बीजेपी का आरोप है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बड़े नेताओं की शह पर कट मनी ली जाती है इसलिए टीएमसी के पार्टी फंड में कट मनी का जो पैसा है वह लोगों को वापस मिले.

ममता ने नेताओं को चेताया लेकिन लोगों को गुस्सा नहीं थमा

कट मनी के खिलाफ लोगों के गुस्से को देखते हुए ममता ने चेतावनी दी थी कि तृणमूल कांग्रेस के जिन विधायकों, सांसदों और पार्षदों ने सरकार की वेलफेयर स्कीमों के लाभार्थियों से कट मनी वसूली है,उन्हें फौरन वापस करें. ममता ने इसके बाद एक दो मामलों में कार्रवाई भी की. इसके बावजूद कट मनी वसूली के खिलाफ रोज लोगों के प्रदर्शन और आंदोलन हो रहे हैं. किसान से लेकर कारोबारी तक सैकड़ों लोग खुले आम उन तृणमूल नेताओं का नाम ले रहे हैं, जिन्होंने पैसे लिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर काम के लिए बंधी रकम लेते हैं नेता

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल के कई गांवों किस तरह लोगों से से कट मनी ली जा रही है और कैसे रेट भी तय हैं. जैसे -

  • उज्जवला स्कीम के तहत एलपीजी कनेक्शन - 500 से 600 रुपये
  • बांग्लार बाड़ी (प्रधानमंत्री आवास योजना) - 1.20-1.35 लाख के फंड के लिए 10 से 25 हजार
  • निर्मल बांग्ला (स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण) - शौचालय के लिए 12 हजार रुपये के लिए 900 से 2000 रुपये
  • मनरेगा - जॉब कार्ड होल्डरों से हर दिन के काम के एवज में 20 से 40 रुपये

लोगों का कहना है कि राज्य सरकार गरीब लोगों के दाह-संस्कार के लिए जो 2000 रुपये जारी करती है, तृणमूल के नेता इसमें भी 200 रुपये कट ले लेते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×