advertisement
लंबी बीमारी के बाद समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को निधन हो गया. 82 साल की आयु में उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव सैफई में होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में रक्षा मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं.
देश के दिग्गज नेता के निधन पर देश के प्रमुख अखबारों ने क्या लिखा? पढ़िए.
हिंदी के प्रमुख अखबार भास्कर ने लिखा, "राजनीतिक अखाड़े के धुरंधर पहलवान मुलायम का निधन."
अंग्रेजी के अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा, "समाजवादी के आर्किटेक्ट मुलायम नहीं रहे."
द टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा, "हार्टलैंड के 'नेताजी' ने राजनीतिक अखाड़ा छोड़ दिया."
हिंदुस्तान अखबार ने लिखा, "धरतीपुत्र का परलोक प्रस्थान"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)