Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई ड्रग्स पार्टी: NCB के 4 ऑपरेशन और 8 गिरफ्तारियां, ऐसे लगाया रैकेट में सेंध

मुंबई ड्रग्स पार्टी: NCB के 4 ऑपरेशन और 8 गिरफ्तारियां, ऐसे लगाया रैकेट में सेंध

Mumbai Drug Case| 8 आरोपियों को NCB ने 4 अलग-अलग फॉलो-अप ऑपरेशन में गिरफ्तार किया

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Mumbai Drug Case</p></div>
i

Mumbai Drug Case

(फोटो- क्विंट)

advertisement

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी (Mumbai Drug Case) मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 लोगों की गिरफ्तारी के बाद NCB ने 4 अलग-अलग ऑपरेशन में 8 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी NCB मुंबई क्राइम ब्रांच ने दी है.

एनसीबी पकड़े गए आरोपियों के वॉट्सऐप चैट को खंगाल रही है और ड्रग्स रैकेट से जुड़े तमाम दूसरे लोगों की पहचान कर उनको गिरफ्तारी कर रही है.

एनसीबी मुंबई क्राइम ब्रांच ने 5 अक्टूबर को प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि फॉलो-अप ऑपरेशन में 08 व्यक्तियों - श्रेयस सुरेंद्र नायर, मनीष राजगरिया, अविन साहू, गोपाल जी आनंद, समीर सहगल, मानव सिंघल और भास्कर अरोड़ा (एक अनाम) को गिरफ्तार किया है.

NCB ने कहा कि इनके पास से 2.5 ग्राम एक्स्टसी, 54.3 ग्राम मेफेड्रोन, थोड़ी मात्रा में चरस और हाइड्रोपोनिक वीड/ मल्टी स्ट्रेन कैनबिस/ मैरूआना जब्त किया गया .

कैसे हुई गिरफ्तारी ?

इन 8 आरोपियों को NCB ने 4 अलग-अलग फॉलो-अप ऑपरेशन में गिरफ्तार किया.

ऑपरेशन 1- आरोपी मोहक जसवाल से प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर एनसीबी मुंबई की एक टीम ने जोगेश्वरी में छापा मारा और 4 अक्टूबर को 2.5 ग्राम परमानंद और 54.3 ग्राम (व्यावसायिक मात्रा) मेफेड्रोन के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑपरेशन 2- आरोपी इश्मीत सिंह चड्ढा से पूछताछ के आधार पर, एनसीबी मुंबई की टीम ने मुंबई के गोरेगांव से 4 अक्टूबर को चरस की थोड़ी मात्रा के साथ श्रेयस सुरेंद्र नायर नामक आरोपी को गिरफ्तार किया.

ऑपरेशन 3- एनसीबी मुंबई ने अपने तीसरे ऑपरेशन में मनीष राजगरिया को गिरफ्तार किया जिसे उस रात क्रूज में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. उसके पास से थोड़ी मात्रा में हाइड्रोपोनिक वीड/ मल्टी स्ट्रेन कैनबिस बरामद किया गया.

एनसीबी मुंबई ने अविन साहू को भी गिरफ्तार किया, जिस पर क्रूज कॉर्डेलिया में ड्रग्स के इस्तेमाल का आरोप है.

ऑपरेशन 4- इसके अलावा एनसीबी, मुंबई की एक टीम ने चार व्यक्तियों- गोपाल जी आनंद, समीर सहगल, मानव सिंघल और भास्कर अरोड़ा को गिरफ्तार किया है. ये सब इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़े हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Oct 2021,11:33 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT