Home News India 40 साल में दूसरी सबसे ज्यादा बारिश से बेबस मुंबई की 15 तस्वीरें
40 साल में दूसरी सबसे ज्यादा बारिश से बेबस मुंबई की 15 तस्वीरें
शहर के कई इलाकों में काफी जलभराव देखने को मिल रहा है
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
मुंबई में भारी बारिश के दौरान छतरी के सहारे खुद को पानी से बचाती महिला
(फोटो: AP)
✕
advertisement
हर साल की तरह इस साल भी मुंबई में बारिश आफत बनकर बरसी है. मुंबई में चार दिनों से लगातार भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मुंबई के लगभग आधे से ज्यादा हिस्से में पानी भर चुका है. इस वजह से मुंबई की लाइफ लाइन ट्रेनों के पहिए थम गए हैं, स्कूल बंद हैं, फ्लाइट रद्द हो चुकी हैं, लोग घरों में फंसे हैं, ऑफिस जाना असंभव हो गया है, हॉस्पिटल में मरीज परेशान हैं.
मुंबई की तितर-बितर हो चुकी इस जिंदगी को यहां तस्वीरों में देखिए..
भारी बारिश से गिरे पेड़
मुंबई के घाटकोपर में भारी मॉनसूनी बारिश की वजह से गिरे पेड़ को काटते अधिकारी(फोटो: PTI)
रनवे पर फिसला विमान
एक स्पाइस जेट विमान भारी बारिश के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते समय रनवे पर फिसला(फोटो: PTI)
पूर्वी मलाड के पिंपरीपाड़ा में गिरी दीवार
मुंबई में पूर्वी मलाड के पिंपरीपाड़ा में एक दीवार गिर जाने के बाद इकट्टे हुए लोग(फोटो: PTI)
मुंबई से सटे पूर्वी मलाड के पिंपरीपाड़ा में गिरी दीवार, घर में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश में NDRF का जवान(फोटो: PTI)
जलभराव में डूबीं मुंबई की सड़कें
मुंबई के घाटकोपर में जल भरी सड़कों से निकलने के लिए मजबूर वाहन(फोटो: PTI)
मुंबई के घाटकोपर में पानी से भरी सड़क में से अपनी स्कूटरी निकालता शख्स(फोटो: PTI)
मुंबई लोकल के भी थमे पहिए
भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुंबई में भारी बारिश से हाल बेहाल, पटरी से गुजरते यात्री(फोटो: PTI)
मुंबई में एक अपार्टमेंट के नीचे भरा पानी(फोटो: क्विंट हिंदी)
मुंबई में भारी बारिश के बावजूद भुट्टा बेचता विक्रेता(फोटो: AP)
मुंबई में बारिश के दौरान एक जल भरी सड़क से गुजरते हुए लोग(फोटो: AP)