advertisement
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है. अंधेरी इलाके में भारी बारिश के चलते फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें 5 लोग घायल हो गए. इसके बाद पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई और लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों पर भी असर पड़ा.
लोकल ट्रेनें नहीं चलने के कारण मुंबई के डब्बावालों ने भी लोगों तक टिफिन पहुंचाने में लाचारी जताई. शहर के कई इलाकों में पानी भर जाने से बाढ़ जैसे हालात हो गए. मुख्य सड़कों पर लंबा जाम लग गया, ट्रेन सेवा बाधित हो गई और हवाई यात्रा पर भी असर पड़ा.
तस्वीरों में देखिए, मुंबई के तमाम इलाकों में मूसलाधार बारिश का कहर
मुंबई में सुबह-सुबह ऑफिस जाने वालों के लिए लोकल ट्रेन लाइफलाइन की तरह है. ऐसे में पुल का एक हिस्सा टूटने और लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ने से ऑफिस जाने वालों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पिछले साल 29 सितंबर को मुंबई में एलफिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाला एक फुट ओवरब्रिज ढह गया था, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें- मुंबई ब्रिज हादसा: मोटरमैन की वजह से बड़ा हादसा टला, मिलेगा ईनाम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)