तस्वीरों में: मुंबई में मूसलाधार बारिश का कहर

मुंबई के तमाम इलाकों में मूसलाधार बारिश का कहर

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मुंबई में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन कर दिया तहस नहस
i
मुंबई में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन कर दिया तहस नहस
(फोटो: क्विंट)

advertisement

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है. अंधेरी इलाके में भारी बारिश के चलते फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें 5 लोग घायल हो गए. इसके बाद पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई और लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों पर भी असर पड़ा.

लोकल ट्रेनें नहीं चलने के कारण मुंबई के डब्बावालों ने भी लोगों तक टिफिन पहुंचाने में लाचारी जताई. शहर के कई इलाकों में पानी भर जाने से बाढ़ जैसे हालात हो गए. मुख्य सड़कों पर लंबा जाम लग गया, ट्रेन सेवा बाधित हो गई और हवाई यात्रा पर भी असर पड़ा.

तस्वीरों में देखिए, मुंबई के तमाम इलाकों में मूसलाधार बारिश का कहर

मुंबई के अंधेरी स्टेशन पर पश्चिमी रेलवे पटरियों पर गिरने वाले गोखले फुट ओवरब्रिज के मलबे को हटाते बचावकर्मी(फोटो: PTI)
मुंबई के अंधेरी स्टेशन पर पटरियों पर गिरने वाले गोखले फुट ओवरब्रिज के मलबे को हटाते बचावकर्मी(फोटो: PTI)
डबलडेकर बस ओवरहेड रेलिंग से टकराई  (फोटो: ट्विटर)
वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर भयंकर जाम की एक तस्वीर(फोटो: रौनक कुकड़े)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पटरियों पर एक फुट ओवरब्रिज गिरने के बाद घायल युवक को ले जाते बचाव दल के लोग(फोटो: PTI)
BMC कर्मचारी पैदल चलने वाले लोगों को एक खुले मैनहोल के बारे में चेतावनी देता हुआ(फोटो: PTI)
मुंबई में भारी बारिश के बाद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर फंसे एक ट्रक को धक्का देकर निकाला(फोटो: PTI)
पानी से भरी सड़कों पर चलते तमाम वाहन(फोटो: PTI)
पानी भरे होने के बावजूद सड़क पर खाने का सामान बेचता दुकानदार(फोटो: PTI)
मुंबई में भारी बारिश के दौरान सड़कों पर भरे पानी के बीच से गुजरती स्कूटी पर सवार महिला(फोटो: PTI)

मुंबई में सुबह-सुबह ऑफिस जाने वालों के लिए लोकल ट्रेन लाइफलाइन की तरह है. ऐसे में पुल का एक हिस्सा टूटने और लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ने से ऑफिस जाने वालों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पिछले साल 29 सितंबर को मुंबई में एलफिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाला एक फुट ओवरब्रिज ढह गया था, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- मुंबई ब्रिज हादसा: मोटरमैन की वजह से बड़ा हादसा टला, मिलेगा ईनाम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Jul 2018,10:10 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT