ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई ब्रिज हादसा: मोटरमैन की वजह से बड़ा हादसा टला, मिलेगा ईनाम

अंधेरी से विले पार्ले के बीच चलने वाली लोकल सेवा हुई प्रभावित

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्नैपशॉट
  • मुंबई के अंधेरी में गोखले ब्रिज का एक हिस्सा गिरा
  • ब्रिज गिरने से वेस्टर्न रेलवे का ट्रैफिक हुआ प्रभावित
  • हादसे में 5 लोग घायल, 1 लाख का मुआवजा
  • तेज बारिश की वजह से सेंट्रल रेलवे की लोकल सेवा भी प्रभावित
  • मुंबई यूनिवर्सिटी के परीक्षार्थियों को एग्जाम देने का मिलेगा एक और मौका
0

मुंबई में मंगलवार को भारी बारिश के दौरान अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास एक मोटरमैन की सूझ-बूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई. मोटरमैन चंद्रशेखर सावंत की वजह से सैंकड़ों यात्र‍ियों की जान बच गई. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मोटरमैन का धन्यवाद किया है और उन्हें पांच लाख रुपये का ईनाम देने का भी ऐलान किया है.

ट्रेन जब गोखले ओवर ब्र‍िज के नीचे से गुजरने वाली थी, तभी मोटरमैन चंद्रशेखर सावंत ने ओवरब्रिज का मलबा गिरते हुए देखा और उन्होंने अपनी सूझ-बूझ से तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई ओवर ब्रिज हादसे में 5 लोग घायल

मुंबई और आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे सामान्य जन जीवन पर बुरी तरह असर पड़ा है. अंधेरी में सड़क पार करने के लिए बना एक पुल ढह गया, जिसके चलते पश्चिम रेलवे की रेल सेवाएं बाधित हो गईं. इस हादसे 5 लोग घायल हो गए. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घायलों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उनके इलाज का खर्चा भी रेलवे की तरफ से उठाया जाएगा.

खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानों को मार्ग बदलकर मुंबई से आसपास के हवाई अड्डों में भेजा गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बरसात का अनुमान जताया है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दोपहर में घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने रेल सुरक्षा आयुक्त को घटना की जांच का आदेश दे दिया है. इसकी रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर सौंपी जानी है. उन्होंने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह हादसा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. गोयल ने कहा कि रेलवे के करीब 700 कर्मचारी रेल यातायात बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में भारी बारिश पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “सड़कों पर बाढ़ आ गई, आम जनता फंस गई, ब्रिज गिर रहे हैं... नागरिक शासन गिर गया है. मेरी सोच मुंबई के लोगों के साथ है.”

छात्रों को एग्जाम देने का मिलेगा एक और मौका

रेल और सड़क यातायात बाधित होने की वजह से शहर में कई छात्र एग्जाम देने समय पर नहीं पहुंच पाए. इसी के मद्देनजर मुंबई यूनिवर्सिटी ने परीक्षार्थियों को दोबारा एग्जाम देने का मौका दिया है. यूनिवर्सिटी ने कहा कि भारी बारिश की वजह से जिन परीक्षार्थियों का आज एग्जाम छूट गया, उन्हें दोबारा मौका मिलेगा. एग्जाम का नया शेड्यूल जल्दी जारी किया जाएगा.

रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने फुटओवर ब्रिज हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. गोयल ने ट्वीट कर कहा, "ओवरब्रिज का एक हिस्सा अंधेरी स्टेशन के पास ट्रैक पर गिर गया, जिससे रेल यातायात बाधित हुआ है. अधिकारियों को अन्य विभागों के साथ मिलकर हालात दुरुस्त करने और यातायात बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं."

उन्होंने कहा, "मैंने रेल सुरक्षा आयुक्त को भी जांच के आदेश दिए हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हादसे में पांच लोग घायल

हादसे के बाद आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है. हादसे में घायल हुए पांच लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

हादसे से जुड़ी जानकारी देते हुए आरपीएफ के आर कुडवालकर ने बताया कि मलबे को ट्रैक से हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अगले चार घंटों में ट्रैक को चालू कर लिया जाएगा.

अंधेरी से विले पार्ले के बीच चलने वाली लोकल सेवा हुई प्रभावित
हादसे में घायल हुए लोग
(फोटोः PTI)

डिजास्टर मैनेजमेंट टीम के एक अफसर ने कहा कि फायर ब्रिगेड कर्मी और अन्य एजेंसियां मलबे को साफ करने के काम में जुट गई हैं. उन्होंने कहा , ‘‘ सुबह करीब साढ़े सात बजे ईस्टर्न-वेस्टर्न रेलवे का फुटओवर ब्रिज अंधेरी ईस्ट स्टेशन की तरफ गिर गया. फायरब्रिगेड, मुंबई पुलिस और वार्ड स्टाफ घटनास्थल पर पहुंच गया है.''

अंधेरी से विले पार्ले के बीच चलने वाली लोकल सेवा हुई प्रभावित
रेलवे यातायात प्रभावित होने से वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर लगा जाम
(फोटोः Bloomberg Quint)

उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि तेज बारिश के कारण फुटओवर ब्रिज में दरारें पड़ गईं, जिसके बाद पुल ढह गया. उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि नीचे से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी. इस बीच , पश्चिम रेलवे की उपनगरीय रेल सेवाएं बाधित होने से शहर थम - सा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेल्पलाइन नंबर जारी

  • अंधेरी - 022-676 30054
  • चर्चगेट - 022-67622540
  • बोरीवली - 022-67634053
  • मुंबई सेंट्रल - 022-67644257
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बारिश की वजह से गिरा फुटओवर ब्रिज का हिस्सा

फुटओवर ब्रिज के गिरने के पीछे मुंबई में लगातार हो रही बारिश को बताया जा रहा है. जिस दौरान ये हादसा हुआ, उस वक्त भी वहां बारिश हो रही थी.

अंधेरी से विले पार्ले के बीच चलने वाली लोकल सेवा हुई प्रभावित

अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ने वाले इस ब्रिज के पास दो स्कूल और रेलवे स्टेशन है, जिसके चलते इस ब्रिज पर हर रोज हजारों लोगों की आवाजाही होती है. हालांकि, गनीमत ये रही कि हादसा काफी सुबह हुआ और जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बारिश हो रही थी. इसलिए ब्रिज पर ज्यादा संख्या में लोग नहीं थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×