Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘छोड़ दूंगा कॉमेडी’,फारूकी के ‘ऐलान’ के बीच 100 कलाकारों का समर्थन

‘छोड़ दूंगा कॉमेडी’,फारूकी के ‘ऐलान’ के बीच 100 कलाकारों का समर्थन

फारुकी पर हिंदू देवी-देवताओं के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी
i
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

कथित धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले एक महीने से ज्यादा जेल में रहे कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के समर्थन में अब अरुंधति रॉय, कुणाल कामरा और पूजा भट्ट जैसे जानी मानी हस्तियां सामने आई हैं. 100 से ज्यादा लेखक, फिल्म एक्टर, डायरेक्टर ने मुनव्वर फारूकी के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोपों को खारिज करने की मांग की गई है.

इसी बीच मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा है कि वो कॉमेडी छोड़ रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो के साथ लिखा है, “रात 10 बजे यूट्यूब पर, मुनव्वर फारूकी कॉमेडी छोड़ रहे हैं.” हालांकि ये साफ नहीं है कि फारूकी सच में स्टैंडअप कॉमेडी करना छोड़ देंगे या फिर उनका कोई नया शो आ रहा है.

मुनव्वर फारूकी के समर्थन में आए 100 ये ज्यादा सेलिब्रिटी

लेखक अरुंधति रॉय, कॉमेडियन कुणाल कामरा, एक्ट्रेस पूजा भट्ट और कल्कि कोचलिन सहित 100 से ज्यादा कलाकारों और लेखकों ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और इस मामले से जुड़े चार और लोगों के खिलाफ कथित तौर धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में लगे सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज करने की मांग की है.

एक संयुक्त बयान जारी करते हुए 100 से ज्यादा कलाकारों ने फारूकी, नलिन यादव, प्रखर व्यास, एडविन एंथोनी और सदाकत खान के खिलाफ सभी आरोपों को खारिज करने की मांग की है. इस बयान में भारत में स्वतंत्रा और अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकारों को लेकर गहरी चिंता जताई गई है. बयान में लिखा है कि फारूकी को हिरासत में लिया जाना या गिरफ्तार करना, वर्तमान में देश में अभिव्यक्ति की आजादी की खराब सुरक्षा का संकेत देता है. बयान में लिखा है,

‘‘हालांकि, ऐसे कई उदाहरण है, जहां यह साफ था कि कलाकारों की ‘सेंसरशिप’ के तहत की गई गिरफ्तारी मनमाने तरीके से की गई है, जो कि देश में कलात्मक और रचनात्मक स्वतंत्रता के लिए काफी हानिकारक है.’’

यह बयान भारतीय प्रवासी समूह ‘प्रोग्रेसिव इंडिया कलेक्टिव’ की अगुवाई में ‘पीईएन अमेरिकाज आर्टिस्ट ऐट रिस्क कनेक्शन‘, ‘फ्रीम्यूज’ और ‘रीक्लेमिंग इंडिया’ के साथ मिलकर जारी किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है पूरा मामला?

दरअसल इंदौर के एक कैफे में एक जनवरी शाम को एक कार्यक्रम हुआ था. फारूकी पर इसी कार्यक्रम के दौरान हिंदू देवी-देवताओं के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया था.

विधायक के बेटे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि फारूकी ने नए साल के मौके पर इंदौर में एक कैफे में कॉमेडी शो के दौरान हिंदू देवी-देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद पुलिस ने मामले में फारूकी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था.

इस मामले में एक महीने बाद 5 जनवरी को मुनव्वर फारूकी को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी. इससे पहले मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की इंदौर में कॉमेडी शो के दौरान गिरफ्तारी से लेकर 34 दिन की लंबी न्यायिक हिरासत काफी नाटकीय रही थी, यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश देने के 30 घंटे बाद मुनव्वर फारूकी की रिहा किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Feb 2021,11:09 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT