advertisement
कथित धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले एक महीने से ज्यादा जेल में रहे कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के समर्थन में अब अरुंधति रॉय, कुणाल कामरा और पूजा भट्ट जैसे जानी मानी हस्तियां सामने आई हैं. 100 से ज्यादा लेखक, फिल्म एक्टर, डायरेक्टर ने मुनव्वर फारूकी के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोपों को खारिज करने की मांग की गई है.
इसी बीच मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा है कि वो कॉमेडी छोड़ रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो के साथ लिखा है, “रात 10 बजे यूट्यूब पर, मुनव्वर फारूकी कॉमेडी छोड़ रहे हैं.” हालांकि ये साफ नहीं है कि फारूकी सच में स्टैंडअप कॉमेडी करना छोड़ देंगे या फिर उनका कोई नया शो आ रहा है.
एक संयुक्त बयान जारी करते हुए 100 से ज्यादा कलाकारों ने फारूकी, नलिन यादव, प्रखर व्यास, एडविन एंथोनी और सदाकत खान के खिलाफ सभी आरोपों को खारिज करने की मांग की है. इस बयान में भारत में स्वतंत्रा और अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकारों को लेकर गहरी चिंता जताई गई है. बयान में लिखा है कि फारूकी को हिरासत में लिया जाना या गिरफ्तार करना, वर्तमान में देश में अभिव्यक्ति की आजादी की खराब सुरक्षा का संकेत देता है. बयान में लिखा है,
यह बयान भारतीय प्रवासी समूह ‘प्रोग्रेसिव इंडिया कलेक्टिव’ की अगुवाई में ‘पीईएन अमेरिकाज आर्टिस्ट ऐट रिस्क कनेक्शन‘, ‘फ्रीम्यूज’ और ‘रीक्लेमिंग इंडिया’ के साथ मिलकर जारी किया गया है.
दरअसल इंदौर के एक कैफे में एक जनवरी शाम को एक कार्यक्रम हुआ था. फारूकी पर इसी कार्यक्रम के दौरान हिंदू देवी-देवताओं के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया था.
इस मामले में एक महीने बाद 5 जनवरी को मुनव्वर फारूकी को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी. इससे पहले मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की इंदौर में कॉमेडी शो के दौरान गिरफ्तारी से लेकर 34 दिन की लंबी न्यायिक हिरासत काफी नाटकीय रही थी, यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश देने के 30 घंटे बाद मुनव्वर फारूकी की रिहा किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)