advertisement
उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले साल अप्रैल में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के खिलाफ प्रयागराज में दर्ज एक मामले में प्रोडक्शन वॉरंट हासिल कर अपने कदम आगे बढ़ाए हैं.
बता दें कि फारुकी अभी इंदौर की जेल में बंद हैं. उन्हें हिंदू देवताओं के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के एक मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था.
इस बीच, इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इंदौर जेल सुपरिंटेंडेंट ने कहा कि उनको वॉरंट नहीं मिला.
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनको सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला था जिसमें मुनव्वर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की और समुदायों के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश की. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि मुनव्वर ने एक अन्य वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया था.
बता दें कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने 15 जनवरी को फारुकी की जमानत पर सुनवाई अगले हफ्ते तक के लिए टाल दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)