advertisement
कोरोना वायरस के मामले देश में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दो दिन में करीब एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच दिल्ली से सटे हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है. हरियाणा के सोनीपत में स्थित मुरथल में एक मशहूर ढ़ाबे के करीब 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. मुरथल एक ऐसी जगह है जहां पर दिल्ली एनसीआर के सैकड़ों लोग रोजाना परांठे और खाना खाने जाते हैं. यूथ के लिए ये हैंगआउट की फेवरेट डेस्टिनेशंस में से एक है.
क्योंकि मुरथल के ढ़ाबे काफी ज्यादा मशहूर हैं इसीलिए दिल्ली-एनसीआर का लगभग हर युवा इस जगह के बारे में जानता है. यहां वीकेंड्स पर इतनी भीड़ होती है कि लोगों को अपनी बारी के लिए लाइन में भी खड़ा होना पड़ता है. इसीलिए यहां एक साथ इतने कर्मचारियों का कोरोना संक्रमित पाया जाना एक बड़ी और चिंता वाली खबर है.
यहां पर कई ढ़ाबे हैं, लेकिन सुखदेव ढ़ाबा सबसे ज्यादा फेमस है. इसी ढ़ाबे के करीब 65 कर्मचारियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद के ढ़ाबे गरम-धरम के भी कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं.
एक साथ इतनी ज्यादा संख्या में कर्चमारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोनीपत जिला प्रशासन हरकत में आया और तुरंत दोनों ढ़ाबों को सील करने के आदेश जारी किए. अगले आदेश तक ये बंद रहेंगे. साथ ही ढ़ाबे को अंदर से पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से सुखदेव ढ़ाबे के करीब 300 कर्मचारियों का सैंपल लिया गया था, जिनमें से 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. द ट्रिब्यून की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस ढ़ाबे के मालिक ने अपने कर्मचारियों को कुछ ही दिन पहले बस भेजकर बिहार से बुलाया था. इसके बाद उन्होंने खुद हेल्थ डिपार्टमेंट से कर्मचारियों का टेस्ट करने को कहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)