advertisement
बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में नूडल्स फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिसमें अब तक सात लोगों के मारे जाने की खबर है और कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. विस्फोट इतना भयानक था कि फैक्ट्री की छत उखड़ गई.
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अब एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने भी मोर्चा संभाला है.
नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण आसपास की कई फैक्ट्रियां भी प्रभावित हुई हैं वहीं इस पूरी घटना में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है अभी तक कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिसकी पुष्टि जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने की है.
विस्फोट के बाद आईजी गणेश कुमार के साथ-साथ पटना के कई विभाग के सचिव भी पहुंचे जिन्होंने मौके पर दौरा किया और घटना का जायजा लिया है.
बिहार के मंत्री रामसूरत राय ने कहा, "उच्च स्तरीय जांच की जाएगी, इसके बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हमें यह पता लगाने की जरूरत है कि कारखाना रविवार को क्यों चालू था. मई में बॉयलर के संचालन के लिए एक सरकारी प्रमाण पत्र दिया गया था."
फिलहाल घटना की जांच जारी है और घायलों का इलाज एसकेएमसीएच (SKMCH) अस्पताल में चल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)