advertisement
मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप केस और देवरिया नारी निकेतन मामले पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सालों से शेल्टर होम की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया, सरकारें उन्हें सिर्फ पैसा देती रहीं. साथ ही दो साल से सांसदों ने मंत्रालय को कोई रिपोर्ट नहीं भेजी.
महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि मुजफ्फरपुर और देवरिया जैसे हालात दूसरी जगहों पर भी हो सकते हैं.
रिमांड होम में महिलाओं और बच्चियों के साथ होनेवाले इस घिनौनी हरकत को लेकर मेनका गांधी ने सभी सांसदों पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि उनके कहने के बावजूद सांसदों ने अपने इलाके के रिमांड होम का दौरा कर सही हालात जानने की कोशिश नहीं की.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब तक हमारे सांसद और विधायक अपने-अपने इलाके के रिमांड होम के हालात का जायजा नहीं लेंगे, जब तक इन मामलों को अपने हाथों में नहीं लेंगे, तब तक देखते जाए, कहां-कहां क्या निकलता है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर पर नीतीश बोले, HC की निगरानी में जांच, विपक्ष पर भड़के
इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मेनका गांधी ने हर राज्य में एक बड़े शेल्टर होम बनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा, “सभी राज्यों में एक या दो ऐसे घर बनाएं, जहां बड़ी तादाद में औरतें रह सकें. साथ ही ऐसे ही घर बच्चियों के लिए भी हों. इन जगहों पर एक-दो हजार महिलाएं या बच्चियां एकसाथ रह सकें. अगर ऐसा होता है, तो निगरानी भी आसान होगी और महिलाओं-बच्चियों के लिए रहना भी सुरक्षित रहेगा.”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्यों में ऐसे बड़े शेल्टर होम बनाने के लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय मदद करने को तैयार है.
ये भी पढे़ं- देवरिया केस: “रात में गाड़ी से दीदी जाती थीं, सुबह रोती रहती थीं”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)