advertisement
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में जबरदस्त आलोचना झेल रहे सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि उनकी सरकार किसी दोषी को नहीं बख्शेगी. गड़बड़ी करने वाले अंदर जाएंगे और जो उन्हें बचाने की कोशिश करेगा वो भी अंदर जाएगा. इस केस को लेकर बिहार से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन किए जा रहे हैं और बिहार सरकार चौतरफा दबाव में हैं. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस के गुनाहगारों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग के लिए शनिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विपक्ष ने बड़ा प्रदर्शन किया. लड़कियों के शोषण के खिलाफ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के धरने में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल ने खुलकर नीतीश कुमार और बीजेपी का विरोध किया.
आलोचनाओं का शिकार हो रहे नीतीश कुमार ने पॉजिटिव चीजों पर भी ध्यान देने के लिए कहा,
इस दौरान नीतीश कुमार अपनी आलोचना से आहत भी नजर आए
दरअसल, मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) की ओर से अप्रैल में बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी गई थी. जिसमें पहली बार इस बालिका गृह में रह रही लड़कियों से कथित दुष्कर्म की बात सामने आई थी. टीम ने 26 मई को उसकी रिपोर्ट बिहार सरकार और मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन को भेजी थी. मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस हरकत में आई. जिसके बाद पुलिस ने बालिका गृह में 34 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया. पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में 40 से अधिक लड़कियां थी और मेडिकल रिपोर्ट बताती हैं कि उनमें से 34 के साथ रेप हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)