ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरपुर कांड के खिलाफ साथ आए राहुल,तेजस्वी और केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में मुजफ्फरपुर कांड के खिलाफ रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विपक्ष की बड़ी एकता की नुमाइश दिखी. मुजफ्फरपुर में शेल्टर होम की लड़कियों के शोषण के खिलाफ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के धरने में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुल कर नीतीश कुमार और बीजेपी-संघ की मुखालफत की. राहुल गांधी ने कहा आज पूरा देश एक तरफ है और बीजेपी-संघ दूसरी तरफ. अरविंद केजरीवाल ने मुजफ्फरपुर कांड के दोषियों को तीन महीने के अंदर फांसी देने की मांग की. तेजस्वी ने कहा, बेटियों को आगे बढ़ाने और पढ़ाने की बात करने वालों के नाक के नीचे अपराधियों को बचाया जा रहा है. उन्होंने इस कांड की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की.

धरने में तेजस्वी यादव का साथ देने जनता दल यूनाइटेड के पूर्व नेता शरद यादव, सीपीएम के सीताराम येचुरी और सीपीआई के डी राजा भी मौजूद थे. ममता बनर्जी के भी इस मंच पर आने की सूचना थी.

इस बीच, महिला आयोग, दिल्ली की चेयरपर्सन स्वाति जयहिंद ने घटना पर सीएम नीतीश कुमार को खत लिखा है. इसमें उन्होंने सीएम से घटना के बाद उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी मांगी है.

क्या है मामला

इस घटना को लेकर बिहार में सड़क से लेकर विधानसभा तक लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) की ओर से अप्रैल में बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी थी. इसमें पहली बार इस बालिका गृह में रह रही लड़कियों से कथित दुष्कर्म की बात सामने आई थी. टीम ने 26 मई को रिपोर्ट बिहार सरकार और मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन को भेजी थी.

मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस हरकत में आई. जिसके बाद पुलिस ने बालिका गृह में 34 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया.

मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले की जांच अब सीबीआई के हवाले है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुक्रवार को नीतीश ने तोड़ी थी चुप्पी

लगातार विपक्षी हमले का शिकार हो सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वायदा किया है. उन्होंने कहा,

मुजफ्फरपुर में ऐसी घटना हुई है जिससे हम सभी शर्मसार हुए हैं. घटना से मुझे बहुत दुख है. पीड़ा को मैं बयां नहीं कर सकता. कानून के राज से कोई समझौता नहीं होगा. सीबीआई जांच कर रही है. मैं भरोसा दिलाता हूं जिसने भी यह पाप किया है उसे बख्शा नहीं जाएगा.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×