Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केसः बिहार के मंत्री को देना पड़ा था इस्तीफा

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केसः बिहार के मंत्री को देना पड़ा था इस्तीफा

कोर्ट ने मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत 19 लोगों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केसः बिहार के मंत्री को देना पड़ा था इस्तीफा
i
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केसः बिहार के मंत्री को देना पड़ा था इस्तीफा
(फोटोः PTI)

advertisement

बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर हो मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने सोमवार को अहम फैसला सुनाते हुए एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के मालिक ब्रजेश ठाकुर सहित कुल 19 लोगों को दोषी करार दिया है. इस फैसले का बिहार के कई राजनीति पार्टियों ने स्वागत किया है, दोषी पाए जाने के बाद यह तय है कि ब्रजेश ठाकुर को कठोर सजा मिलेगी, लेकिन ब्रजेश की कभी सत्ता तक धमक थी.

सत्ता में इसकी हनक का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब यह मामला सामने आया था, तब बिहार के तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को इस्तीफा देना पड़ा था.

राजनीतिक गलियारों तक ब्रजेश की पहुंच

मुजफ्फरपुर से लेकर पटना की राजनीतिक गलियारों तक में ब्रजेश की पहुंच थी. कहा जाता है कि ब्रजेश ठाकुर 'प्रात:कमल' नाम से अपना एक अखबार चलाया करता था, जिसके सिलसिले में वह मंत्रियों और अधिकारियों से मिलता था और उनसे संपर्क बनाता था. ब्रजेश के अखबार को सरकारी विज्ञापन भी खूब मिलता था.

34 लड़कियों से यौन शोषण की पुष्टि

दिल्ली के साकेत कोर्ट ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में लड़कियों के साथ यौन शोषण मामले में यह फैसला सुनाया है. एक मेडिकल एग्जामिनेशन में शेल्टर में रहने वाली 42 लड़कियों में से 34 के साथ यौन शोषण की पुष्टि हुई थी. इस मामले में 31 मई, 2018 को 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सत्ता पक्ष ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि दोषियों को कठोर सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि आज स्पष्ट हो गया है कि कानून के हाथ काफी लंबे होते हैं. इधर, जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने भी अदालत के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी दोषी पाया जाएगा, तो उसे भी सजा मिलेगी.

आरजेडी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सवालिया लहजे में ट्वीट किया, “आखिरकार नीतीश कुमार जी के परम शिष्य ब्रजेश ठाकुर को मुजफ्फरपुर शेल्टर होम दुष्कर्म कांड में दोषी पाया गया. लेकिन वो मूंछ और पेट-तोंद वाले अंकल कहां छुपा दिए गए? फिर तत्कालीन मंत्री मंजू वर्मा को क्यों बर्खास्त किया गया था? बाकी एनजीओ संचालकों का क्या हुआ? नीतीश जी जवाब दें.” 

ब्रजेश ने वर्ष 1987 में सेवा संकल्प एवं विकास समिति के नाम से एनजीओ की स्थापना की. वर्ष 2013 में इसी एनजीओ को बालिका गृह के रखरखाव की जिम्मेदारी मिली थी.

TISS ने किया था शेल्टर होम का सर्वेक्षण

बिहार सरकार ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) से शेल्टर होम का सर्वेक्षण करवाया गया. बिहार सरकार को भेजी गई रिपोर्ट में टिस ने मुजफ्फरपुर आवास गृह में यौन शोषण का खुलासा किया. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद ब्रजेश पर शिकंजा कसने लगा. उससे जुड़े अधिकारियों और नेताओं में हड़कंप मच गया.

उस समय की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति के साथ भी ब्रजेश ठाकुर का नाम जुड़ा, जिसके बाद मंजू वर्मा को इस्तीफा देना पड़ा. ब्रजेश विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका है, लेकिन हार गया था.

इनपुट आईएएनएस से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT