Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Nafe Singh Murder: कपिल सांगवान कौन, जिसने ली नफे सिंह की हत्या की जिम्मेदारी

Nafe Singh Murder: कपिल सांगवान कौन, जिसने ली नफे सिंह की हत्या की जिम्मेदारी

Nafe Singh Murder: कपिल सांगवान ने सोशल मीडिया पोस्ट में नफे सिंह राठी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Nafe Singh Murder: कपिल सांगवान कौन, जिसने ली नफे सिंह की हत्या की जिम्मेदारी</p></div>
i

Nafe Singh Murder: कपिल सांगवान कौन, जिसने ली नफे सिंह की हत्या की जिम्मेदारी

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) की हरियाणा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Murder) की 25 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई. अब इस हत्या की जिम्मेदारी यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले वांछित गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ ​​​​'नंदू' ने ली है. पुलिस हत्या में नंदू की भूमिका की जांच कर रही है पर इस वांटेड गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट में नफे सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. चलिए जानते हैं कि कपिल सांगवान कौन हैं और नफे सिंह राठी से उसकी क्या दुश्मनी थी?

32 साल का कपिल सांगवान दिल्ली के नजफगढ़ के मूल निवासी है. वह दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और डकैती और हथियार अधिनियम जैसे अपराधों से जुड़े 18 मामलों में वांटेड है.

अपराध की दुनिया में कदम रखने से पहले कपिल सांगवान हरियाणा के मानेसर में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था, पर उसने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. उसने 2014 में अपराध की दुनिया में कदम रखा. पुलिस ने उसपर जबरन वसूली का मामला दर्ज किया था. उसी साल, उस पर हरियाणा के जिंद में एक डकैती का मामला दर्ज किया गया.

सांगवान को 2016 में राजस्थान में गिरफ्तार किया गया था. 2019 में, उसपर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया.

2020 में पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद वह यूनाइटेड किंगडम भाग गया. PTI ने पुलिस सूत्र के मुताबिक बताया, सांगवान ने यूपी के बरेली से फर्जी पासपोर्ट बनवाया और थाईलैंड के रास्ते दुबई भाग गया. बाद में वह ब्रिटेन में बस गया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.

उसने नफे सिंह की हत्या क्यों की?

28 फरवरी यानी बुधवार को कपिल सांगवान ने सोशल मीडिया पर नफे सिंह राठी और किशन की हत्या की जिम्मेदारी ली. उसने नफे सिंह और गैंगस्टर मंजीत महल के बीच घनिष्ठ संबंध का आरोप लगाया, नफे सिंह पर संपत्ति अधिग्रहण जैसी गतिविधियों में महल के भाई संजय के साथ सहयोग करने और सांगवान के बहनोई और सहयोगियों की हत्या में महल का समर्थन करने का आरोप लगाया.

मंजीत महल और सांगवान में दुश्मनी है. महल ने कथित तौर पर सांगवान के बहनोई की हत्या कर दी थी. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में, सांगवान पर महल के पिता श्रीकृष्ण के मर्डर का आरोप लगा.

अब नफे सिंह मर्डर को लेकर गैंगस्टर कपिल सांगवान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- “मेरे दुश्मनों का समर्थन करने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रतिशोध का सामना करना पड़ेगा. बहादुरगढ़ को पता है कि सत्ता में रहते हुए राठी ने कितने लोगों को पकड़वाया और मार डाला. उनकी ताकत के कारण कोई भी अपनी आवाज नहीं उठा सकता"

PTI ने दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया कि सांगवान के बड़े भाई ज्योति प्रकाश उर्फ ​​बाबा, जो इस समय तिहाड़ जेल में हैं, उसने सांगवान को बदला लेने को कहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT