Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नागालैंड: मिनी ट्रक में जा रहे 6 आम नागरिकों को सुरक्षाबलों ने गोलियों से भूना

नागालैंड: मिनी ट्रक में जा रहे 6 आम नागरिकों को सुरक्षाबलों ने गोलियों से भूना

मिनी ट्रक पर सुरक्षाबलों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>नागालैंड में सुरक्षाबलों ने की 6 नागरिकों की हत्या</p></div>
i

नागालैंड में सुरक्षाबलों ने की 6 नागरिकों की हत्या

null

advertisement

नागालैंड में मोन कस्बे के पास सुरक्षाबलों ने 6 आम लोगों की हत्या कर दी है. वहीं अज्ञात संख्या में लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह लोग एक मिनी ट्रक में सफर कर रहे थे, तभी सुरक्षाबलों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

मामले में मुख्यमंत्री नीफिऊ रियो ने एक उच्च स्तरीय जांच समिति के गठन करने का ऐलान किया है. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर क्षोभ और संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

उन्होंने कहा, " नागालैंड के मोन में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से क्षोभ में हूं. जिन लोगों ने जान गंवाई, मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार द्वारा एक उच्च स्तरीय विशेष जांच समिति बनाई जाएगी, जो इस घटना की गहराई से जांच करेगी ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय सुनिश्चित करवाया जा सके."

इससे पहले नागालैंड के मुख्यमंत्री नीफिऊ रियो ने ट्वीट कर कहा, "ओटिंग में वह दुर्भाग्यपूर्ण घटना, जिसमें आम नागरिकों की हत्या हो गई, वह बेहद निंदनीय है. उच्च स्तरीय जांच समिति मामले की जांच करेगी और कानून के हिसाब से न्याय होगा. सभी वर्गों से शांति की अपील करता हूं.

पढ़ें ये भी: ममता बनर्जी से क्यों मिले गौतम अडानी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Dec 2021,09:34 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT