Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर मोदी स्टेडियम किया गया है?

क्या सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर मोदी स्टेडियम किया गया है?

आरोप लग रहे हैं कि इस स्टेडियम का नाम सरदार पटेल था, जिसे बदलकर अब नरेंद्र मोदी के नाम पर रख दिया गया है

वैभव पलनीटकर
भारत
Updated:
(Photo: Altered by Quint Hindi)
i
null
(Photo: Altered by Quint Hindi)

advertisement

गुजरात के अहमदाबाद में बने नए नवेले क्रिकेट स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा गया है. लेकिन अब इसके नामकरण को लेकर विवाद हो रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसा आरोप लग रहे हैं कि इस स्टेडियम का नाम सरदार पटेल स्टेडियम था, जिसे बदलकर अब नरेंद्र मोदी के नाम पर रख दिया गया है और इसे सरदार पटेल के अपमान के तौर पर पेश किया जा रहा है. लेकिन दूसरी तरफ सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सफाई दी है कि 'सिर्फ मोटेरा स्टेडियम का नाम बदला गया है, लेकिन कॉम्प्लेक्स का नाम अब भी सरदार पटेल के नाम पर ही है.'

इस विवाद को लेकर कुछ सवाल उठ रहे हैं-

  • क्या स्टेडियम का नाम पहले सरदार पटेल स्टेडियम था?

  • क्या अहमदाबाद के स्टेडियम का नाम मोटेरा स्टेडियम भी था?

  • क्या सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर पीएम मोदी के नाम पर रखा गया?

  • क्या पहले से कोई स्पोर्ट्स एनक्लेव मौजूद था, जिसका नाम सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव होने का दावा किया जा रहा है?

  • क्या नया स्टेडियम स्पोर्ट्स एनक्लेव के तहत ही आता है?

सबसे पहले आपको 24 फरवरी को अहमदाबाद के इस नए नवेले स्टेडियम में हुए उद्घाटन कार्यक्रम में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा ये बताते हैं. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ही ये ऐलान किया गया कि मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है.

ये एक उल्लेखनीय सुखद संयोग है कि करीब 4 दशक पहले मोटेरा में निर्मित पहले क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के शुभारंभ के समयतत्कालीन राष्ट्रपति रहे ज्ञानी जेल सिंह यहां आए थे. इस स्टेडियम के बनकर तैयार होने के बाद लोकार्पित करने का सौभाग्य आज मुझे मिला है. गुजरात सरकार द्वारा इसी परिसर में बनाए जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव का भूमिपूजन करके भी मुझे बेहद खुशी हो रही है.
रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति

राष्ट्रपति कोविंद साफतौर पर बोल रहे हैं कि वो सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव का भूमि पूजन कर रहे हैं और स्टेडियम का लोकार्पण कर रहे हैं.

सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव जिसका हिस्सा नरेंद्र मोदी स्टेडियम है, नारायण पुरा में बनने वाला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स. ये तीनों को अगर मिलाते हैं तो 233 एकड़ भूमि पर कोई भी अन्तरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा आयोजित की जा सकती है.
अमित शाह, गृहमंत्री

अमित शाह साफतौर पर कह रहे हैं कि सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव का ही हिस्सा है ये नया नवेला स्टेडियम और इसी स्टेडियम का नाम रखा गया है नरेंद्र मोदी स्टेडियम. लेकिन बता दें कि 24 फरवरी को स्टेडियम उद्घाटन के साथ ही मल्टी स्पोर्ट्स फैसेलिटी का शिलान्यास भी किया गया.

क्या स्टेडियम का नाम पहले सरदार पटेल स्टेडियम था?

नया स्टेडियम गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के तहत बना है. हमने गुजरात क्रिकेट स्टेडियम की वेबसाइट चेक की. वेबसाइट पर हमें एक वीडियो मिला. वीडियो के टाइटल में ही लिखा है- Glimpse of Old Sardar Patel Motera Stadium. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के वीडियो में भी यहां आप सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम मोटेरा लिखा हुआ देख सकते हैं.

(फोटो- यूट्यूब वीडियो स्क्रीनशॉट)

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट से हमें इस यूट्यूब चैनल का पता मिला. वीडियो भी ज्यादा पुराना नहीं है. ये वीडियो 5 फरवरी को अपलोड किया गया है और पुराने स्टेडियम के वीडियो फुटेज लगाए गए हैं.

(फोटो- वेबसाइट https://gujaratcricketassociation.com/)

इसके बाद हमने क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ICC की वेबसाइट का रुख किया. ICC की वेबसाइट पर भी सरदार पटेल स्टेडियम लिखा हुआ देखा जा सकता है. लेकिन साथ में दायीं ओर नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी लिखा हुआ है.

(फोटो- ICC)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तो फिर मोटेरा क्या है?

मोटेरा जगह का नाम है. अहमदाबाद के उत्तरी पश्चिमी इलाके को मोटेरा कहा जाता है. ये साबरमती नदी के पश्चिम में स्थित है. ये इलाका अहमदाबाद नगर निगम के ही तहत आता है. ये स्टेडियम इसी क्षेत्र में आता है इसलिए ये स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम नाम से लोकप्रिय रहा है. जब हमने गूगल पर मोटेरा सर्च किया तो. विकीपीडिया में जो फोटो लगी हुई थी उस पर भी कैप्शन में सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा ही लिखा हुआ दिख रहा है.

(फोटो- स्क्रीनशॉट)

बीबीसी हिंदी ने अहमदाबाद के नए नवेले स्टेडियम के बाहर मैच देखने पहुंचे लोगों से बात की. इनमें से कई दर्शक पहले भी इसी स्टेडियम में मैच देखने आ चुके थे. रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि 'सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है, तो कैसा लग रहा है' इसके जवाब में लोग इस बदलाव की खुशी मनाते दिखे. एक दर्शक ने कहा कि 'परिवर्तन संसार का नियम है'. पूरा इंटरव्यू आप सुन सकते हैं. इसमें लोग कह रहे हैं कि वो इस स्टेडियम को पहले पटेल स्टेडियम के नाम से जानते थे.

कांग्रेस नेता शशि थरूर जैसे कई लोगों ने स्टेडियम का नाम बदले जाने को लेकर सवाल खड़े किए थे.

(फोटो- ट्विटर स्क्रीनशॉट)

सरकार ने सफाई में क्या लॉजिक दिया?

स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा गया, जिसे लेकर कई लोगों ने सवाल उठाए. इसे सरदार पटेल के अपमान के रूप में देखा. केंद्रीय मंत्रियों ने इस पर सफाई देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि 'मोटेरा स्टेडियम का नाम बदला गया है और कॉम्प्लेक्स का नाम अभी भी सरदार पटेल के नाम पर ही है.' इसके अलावा केंद्रीय नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की नेहरू परिवार के नाम पर स्मारकों के नामकरण को लेकर आलोचना की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Feb 2021,10:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT