Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका से भारत लौट रहे हैं मोदी, 20 हजार लोग स्वागत के लिए जुटे 

अमेरिका से भारत लौट रहे हैं मोदी, 20 हजार लोग स्वागत के लिए जुटे 

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से जुड़े सभी अहम अपडेट यहां 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: ANI)
i
null
(फोटो: ANI)

advertisement

अमेरिका का 7 दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद PM नरेंद्र मोदी आज भारत लौट रहे हैं. उनके स्वागत के लिए दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर काफी तैयारी की गई है. बता दें कि अमेरिका में पीएम मोदी ने अपने मेगा इवेंट 'हाउडी मोदी' सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को भी संबोधित किया.

दिल्ली: पीएम मोदी के स्वागत के लिए पालम एयरपोर्ट के बाहर जुटे बीजेपी कार्यकर्ता

अमेरिका से भारत लौट रहे हैं मोदी, 20 हजार लोग स्वागत के लिए जुटे

अमेरिका का 7 दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद PM नरेंद्र मोदी आज भारत लौट रहे हैं. उनके स्वागत के लिए दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर खास तैयारी की गई है. करीब 20 हजार लोग उनके स्वागत के लिए जुटे हैं.

ये भी देखें: UN में ग्लोबल वॉर्मिंग से लेकर आतंकवाद के मुद्दे पर बोले PM मोदी

संयुक्त राष्ट्र महासभा में आज PM मोदी का संबोधन

पीएम नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को रात 8-9 बजे के बीच (भारतीय समयानुसार) अमेरिका के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करेंगे.

ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम में पीएम मोदी का संबोधन

ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत में इस समय बिजनेस वर्ल्ड का सम्मान करने वाली सरकार है. पीएम ने कॉरपोरेट टैक्स घटने की बात भी कही.

ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने निवेशकों को भारत आने का न्योता दिया है. पीएम ने कहा कि अगर आप ऐसे मार्केट में निवेश करना चाहते हैं जहां मार्जिन है, तो भारत आएं. पीएम ने भारत को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्केट बताया.

पीएम मोदी ने बिजनेस फोरम ने कहा कि आने वाले सालों में हम 1.3 ट्रिलियन डॉलर मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करेंगे.

पीएम मोदी ने भारत को निवेशकों के लिए विश्वसनीय बताने के लिए 4 कारण बताए - डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिमांड और निश्चितता.

दूसरे मिशन पर भी तेजी से हो रहा काम- पीएम मोदी

अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'भारत, स्वच्छता को लेकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के करीब है, लेकिन भारत दूसरे बड़े मिशन पर भी तेजी से काम कर रहा है. फिट इंडिया मूवमेंट के जरिए फिटनेस और प्रिवेंटिव हेल्थकेयर को प्रमोट करने का अभियान चल रहा है.

पीएम मोदी को दिया गया अवॉर्ड

पीएम नरेंद्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से सम्मानित किया गया है. उन्हें ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड दिया गया है. इस अवॉर्ड को लेने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ये सम्मान उन करोड़ों भारतीयों का है जिन्होंने स्वच्छ भारत के संकल्प को अपनी जिंदगी में ढाला.

बैठक में बोले ट्रंप, पीएम मोदी को भारत का पिता कह सकते हैं

पीएम मोदी के साथ बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मोदी एक जेंटलमैन और महान नेता हैं. मुझे याद है कि भारत में पहले बहुत विरोध, लड़ाई हुआ करती थी, वो सबको साथ लाए, जैसे एक पिता करता है. हम कह सकते है कि मोदी को भारत का पिता कह सकते हैं."

ISI के आतंकियों को ट्रेन करने पर बोले ट्रंप, मोदी इसे देख लेंगे

पीएम मोदी के साथ चल रही बैठक में जब डोनाल्ड ट्रंप से ISI के आतंकियों को ट्रेनिंग देने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी इसे देख लेंगे."

मोदी संग बैठक में बोले ट्रंप, हम जल्द ही ट्रेड डील करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम जल्द ही ट्रेड डील करेंगे.

मुलाकात में ट्रंप से बोले पीएम मोदी, ह्यूस्टन आने के लिए शुक्रिया

पीएम नरेंद्र मोदी न्यू यॉर्क में डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक कर रहे हैं. पीएम ने ट्रंप का ह्यूस्टन में ‘Howdy Modi’ इवेंट में आने के लिए शुक्रिया कहा. पीएम बोले, "ट्रंप मेरे और इंडिया के बहुत अच्छे दोस्त हैं."

डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के लिए पहुंचे पीएम मोदी

न्यू यॉर्क में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं.

आज अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर न्यूयॉर्क में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. यह बैठक स्थानीय समय के हिसाब से दोपहर 12:15 बजे होगी.

क्लाइमेट समिट| ट्रंप ने 15 मिनट बिताए, PM मोदी को सुनकर लौटे: रिपोर्ट

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक यूएन के क्लाइमेट समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 मिनट के लिए शिरकत की. रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रंप पीएम मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल का संबोधन सुनकर लौट गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका में ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल एंड मेलेंडा गेट्स फाउंडेशन ने ये अवॉर्ड दिया है. अवॉर्ड मिलने के बाद पीएम मोदी ने पूरे देशवासियों को इसका हकदार बताया. उन्होंने कहा कि ये सम्मान उन करोड़ों भारतीयों का है, जिन्होंने इस अभियान में हिस्सा लिया.

इससे पहले पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर न्यूयॉर्क में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक की. बता दें कि पीएम मोदी फिलहाल 7 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं.

यूएन हेडक्वार्टर पहुंचे पीएम मोदी, क्लाइमेट चेंज पर UNSG समिट में होंगे शामिल

पीएम मोदी के न्यूयॉर्क पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने इस तरह किया स्वागत

भारतीय समय के हिसाब से 23-24 सितंबर को अमेरिका में पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

  • 8:30 PM: क्लामेट चेंज पर UNSG की समिट (जगह: UN बिल्डिंग)
  • 10 PM: यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज पर उच्च स्तरीय बैठक (जगह: UN बिल्डिंग)
  • 10:45 PM: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थनी के साथ बैठक
  • 12:25 AM : नाइजर के राष्ट्रपति के साथ बैठक
  • 1:30 AM: इटली के प्रधानमंत्री के साथ बैठक
  • 2:05 AM : UNICEF की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के साथ बैठक
  • 3:00 AM: आतंकी और हिंसक गतिविधियों पर रणनीतिक प्रतिक्रिया को लेकर नेताओं का भाषण
  • 5: 15 AM: नामीबिया के राष्ट्रपति के साथ बैठक
  • 5:50 AM : मालदीव के राष्ट्रपति के साथ बैठक

ह्यूस्‍टन से न्‍यूयॉर्क के लिए रवाना हुए मोदी

पीएम मोदी ह्यूस्‍टन से न्‍यूयॉर्क के लिए रवाना हुए, जहां वे जलवायु परिवर्तन को लेकर UNSG की समिट में शामिल होंगे.

(फोटो: ANI)

ह्यूस्‍टन में मोदी ने मंदिर का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने टेक्‍सास के ह्यूस्‍टन में 'गुजराती समाज' और श्रीसिद्ध‍ि विनायक मंदिर का उद्घाटन किया.

(फोटो: ANI)

ह्यूस्टन में एक बेहतरीन दिन: विदेश मंत्री जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा- 'हाउडी मोदी' के साथ ह्यूस्टन में काफी अच्छा दिन. मेडिसन स्वायर गार्डन गार्डन वाली परंपरा नए स्तर पर पहुंची है. मैं इस इवेंट में काम करने वाले वॉलन्टिअर्स की सराहना करता हूं.

'अमेरिका भारत से प्यार करता है': डोनाल्ड ट्रंप

PMO की वीडियो को रीट्वीट करते हुए ट्रंप ने लिखा ‘अद्भुत’

Howdy Modi | पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया भारत आने का न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के आखिर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सपरिवार भारत आने का न्योता दिया.

Howdy Modi | आप वतन से दूर हैं, लेकिन वतन की सरकार आपसे दूर नहींः पीएम मोदी

  • 5 ट्रिलियन डॉलर की इकनॉमी और अमेरिकी तरक्की के सपनों को पंख लगाएंगे
  • आने वाले समय में ट्रंप के साथ मेरी बातचीत होनी है. उम्मीद है अच्छा होगा
  • ट्रंप मुझे टॉप निगोशिएटर कहते है, लेकिन वो खुद भी द आर्ट ऑफ दि डील में माहिर हैं. मैं उनसे बहुत कुछ सीख रहा हूं
  • बेहतर भविष्य के लिए हमारा फॉर्वर्ड मार्च तेज होने वाला है
  • आप वतन से दूर हैं, लेकिन वतन की सरकार आपसे दूर नहीं

Howdy Modi | हमने नई चुनौतियां तय करने की, उन्हें पूरा करने की एक जिद ठान रखी हैः पीएम

  • भारत में बहुत कुछ हो रहा है, बहुत कुछ बदल रहा है और बहुत कुछ करने के इरादे लेकर हम चल रहे हैं
  • हमने नई चुनौतियां तय करने की, उन्हें पूरा करने की एक जिद ठान रखी है
  • देश की इन्हीं भावनाओं पर मैंने कुछ दिन पहले लिखा था...
  • हम चुनौतियों को टाल नहीं रहे, टकरा रहे हैं
  • धीमे विकास पर नहीं समस्याओं के पूर्ण समाधान पर जोर दे रहा है भारत
  • असंभव को संभव करके दिखा रहा भारत
  • अब भारत ने 5 ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी के लिए कमर कसी है
  • इंफ्रा, निवेश, निर्यात बढ़ाने पर जोर
  • हम इंफ्रा पर 100 लाख करोड़ खर्च करने वाले हैं
  • 5 साल में दुनिया में अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की ग्रोथ रेट औसत 7% रही है
  • पहले किसी भी सरकार के पूरे कार्यकाल का औसत इतना नहीं रहा
  • पहली बार कम महंगाई, कम वित्तीय घाटा और ग्रोथ का दौर आया है
  • 2014-2019 के बीच FDI फ्लो दोगुनी हुई है
  • कॉरपोरेट टैक्स में कमी से एनर्जी सेक्टर के अमेरिकी कारोबारी उत्साहित हैं
  • टैक्स कम होने से पॉजिटिव संदेश गया है

हाउडी मोदीः आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है

  • भारत अपने यहां जो कर रहा है, उससे कुछ ऐसे लोगों को भी दिक्कत हो रही है, जिनसे खुद अपना देश नहीं संभल रहा
  • अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए
  • मैं यहां पर जोर देकर कहना चाहूंगा कि इस लड़ाई में प्रेसिडेंट ट्रंप पूरी मजबूती के साथ आतंक के खिलाफ खड़े हुए हैं
  • अमेरिका का 9/11 और भारत के 26/11 साजिशकर्ता कहां पाए जाते हैं?
  • अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए
  • इस लड़ाई में राष्ट्रपति ट्रंप पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं
  • आतंक से लड़ने के मनोबल के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को भी स्टैडिंग ओवेशन दीजिए

हाउडी मोदी: अमेरिका में पीएम मोदी ने कश्मीर पर क्या कहा?

  • हमने आर्टिकल 370 को भी फेयरवेल दे दिया है
  • आर्टिकल 370 ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास और समान अधिकारों से वंचित रखा था
  • इसका लाभ आतंकवादी और अलगाववादी उठा रहे थे
  • अब सारे संवैधानिक अधिकार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को भी मिल गए हैं
  • महिलाओं, बच्चों और दलितों के साथ भेदभाव कम हुआ
  • संसद में घंटों इस पर चर्चा हुई, जिसका लाइव दुनिया ने देखा
  • राज्यसभा में हमारी पार्टी के पास बहुमत नहीं था, फिर भी राज्यसभा और लोकसभा से ये विधेयक दो तिहाई से पास हुआ है
  • भारत के सांसदों को स्टैंडिंग ओवेशन दीजिए
  • हालांकि इससे कुछ ऐसे लोगों को भी दिक्कत हो रही है जिनसे अपना देश संभल नहीं रहा
  • इन लोगों ने भारत के प्रति नफरत को ही अपनी राजनीति का केंद्र बना दिया
  • ये वो लोग हैं जो अशांति चाहते हैं, आतंक के समर्थक हैं, आतंक को पालते-पोसते हैं
  • उनकी पहचान पूरी दुनिया अच्छी तरह जानती है

हाउडी मोदी: हमने आर्टिकल 370 को फेयरवेल दे दिया- पीएम मोदी

  • नए भारत के निर्माण के लिए कुछ फेयरवेल भी दे रहे हैं
  • 2 अक्टूबर को भारत ओपन डेफिकेशन को फेयरवेल दे देगा
  • 5 साल में 1500 से ज्यादा पुराने कानूनों को फेयरवेल दे चुका है
  • दर्जनों टैक्स नियमों को फेयरवेल दिया, और GST लेकर आए
  • हम भ्रष्टाचार को भी चुनौती दे रहे हैं
  • बीते दो तीन साल में हमने 3.5 लाख संदिग्ध कंपनियों को फेयरवेल दे दिया
  • हमने 8 करोड़ नकली लोगों को फेयरवेल दिया जो सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे थे
  • इससे 1.50 लाख करोड़ रुपए बचाए गए

हाउडी मोदी: संकल्प से सिद्धि आज भारत का सबसे बड़ा नारा- PM मोदी

  • हमारे लिए जितना इज ऑफ डुइंग का महत्व है, उतना ही इज ऑफ लिविंग का भी
  • उसका रास्ता है, इम्पावरमेंट
  • जब आम आदमी इम्पावर होगा तो देश तेजी से आगे बढ़ेगा
  • आजकल कहा जाता है - डेटा इज न्यू ऑइल
  • मैं कहूंगा-डेटा इज द न्यू गोल्ड
  • अगर सबसे कम कीमत पर कहीं डेटा उपलब्ध है तो वो देश है भारत
  • भारत में आज 1 GB डेटा की कीमत करीब 20 रुपए है
  • दुनिया में इतने डेटा की कीमत 25-30 गुना ज्यादा है
  • भारत में सस्ता डेटा मौजूद है
  • 10 हजार सेवाएं ऑनलाइ उपलब्ध हैं
  • एक समय पासपोर्ट बनने में दो से तीन महीने लगते थे
  • अब एक हफ्ते में पासपोर्ट घर आ जाता है
  • पहले वीजा को लेकर किस तरह की दिक्कत थी, ये आप जानते हैं
  • आज भारत यूएस ई-वीजा सिस्टम का सबसे बड़ा यूजर है
  • नई कंपनी के रजिस्ट्रेशन में दो तीन हप्ते लग जाते थे, अब 24 घंटे में हो जाता है
  • एक समय टैक्स रिटर्न भरना सिरदर्द था, रिफंड आने में महीनों लग जाते थे, इस 31 अगस्त को सिर्फ एक दिन में करीब 50 लाख रिटर्न ऑनलाइन भरा
  • यानी ह्यूस्टन की कुल आबादी के डबल से ज्यादा
  • अब रिफंड महीनों में नहीं हफ्तों में आता है

अब भारत तेजी से आगे बढ़ना चाहता हैः पीएम मोदी

  • आज भारत पहले के मुकाबले तेज गति से आगे बढ़ना चाहता है
  • आज भारत कुछ लोगों की इस सोच को चैलेंज कर रहा है, कि कुछ बदल नहीं सकता है
  • बीते पांच सालों में 130 करोड़ लोगों ने हर क्षेत्र में ऐसे नतीजे हासिल किए हैं, जिनकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है
  • हमारा लक्ष्य ऊंचा है और हमारा हासिल उससे भी ऊपर
  • सात दशकों में देश का रूरल सैनिटेशन 38% पहुंचा था
  • 5 साल में हमने 11 करोड़ शौचालय बनवाए
  • आज रूरल सैनिटेशन 99% पर है
  • देश में रसोई गैस कनेक्शन 55 % था
  • 5 साल में हमें 95% घरों में गैस कनेक्शन दे दिया
  • सिर्फ 5 साल में 15 करोड़ घरों को गैस कनेक्शन से जोड़ा है
  • रूरल रोड कनेक्टिविटी 55% थी, पांच साल में हम 97% तक ले गए
  • 5 साल में 2 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनाईं
  • भारत में 50% से कम लोगों के बैंक खाते थे, 5 साल में लगभग 100% परिवार बैंक से जुडे़
  • 5 साल में 37 करोड़ बैंक खाते खुलवाए

आज भारत का सबसे बड़ा संकल्प है-न्यू इंडियाः पीएम मोदी

  • धैर्य हम भारतीयों की पहचान है लेकिन अब हम देश के विकास के लिए अधीर हैं
  • आज भारत का सबसे चर्चित शब्द है विकास, सबसे बड़ा मंत्र-सबका साथ, सबका विकास
  • आज भारत की सबसे बड़ी नीति-जन भागीदारी
  • आज भारत का सबसे प्रचलित नारा है- संकल्प से सिद्धि
  • आज भारत का सबसे बड़ा संकल्प है-न्यू इंडिया
  • भारत आज न्यू इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर रहा है
  • हम किसी दूसरे से नहीं, बल्कि खुद से मुकाबला कर रहे हैं

60 साल बाद पूर्ण बहुमत के साथ बनी सरकार ने कार्यकाल पूरा किया और बहुमत के साथ लौटीः पीएम

  • यहां बैठे भारतीयों ने 2019 के चुनाव में अपना योगदान दिया
  • 2019 के चुनावों ने भारतीय लोकतंत्र झंडा फहराया
  • 2019 में 61 करोड़ वोटरों ने वोट दिया
  • अमेरिका की कुल आबादी से दोगुने लोगों ने वोट दिया
  • उसमें भी 8 करोड़ पहली वोट रहे थे
  • 2019 में सबसे ज्यादा महिला वोटर थीं
  • इस बार सबसे ज्यादा संख्या में महिलाएं चुनकर आई हैं
  • 60 साल के बाद पूर्ण बहुमत के साथ बनी सरकार ने कार्यकाल पूरा किया और ज्यादा संख्याबल के साथ लौटी

Howdy Modi में पीएमः विविधता में एकता, यही हमारी धरोहर है, यही हमारी विशेषता है

  • हमारी लिबरल और डेमोक्रेटिक सोसाइटी की बहुत बड़ी पहचान हैं ये भाषाएं
  • सदियों से हमारे देश में दर्जनों भाषाएं, सैकड़ों बोलियां, सहअस्तित्व की भावना के साथ आगे बढ़ रही हैं और आज भी करोड़ों लोगों की मातृभाषा बनी हुई हैं
  • सिर्फ भाषा ही नहीं, हमारे देश में अलग-अलग पंथ, दर्जनों संप्रदाय, सैकड़ों तरह का अलग-अलग क्षेत्रीय खान-पान, अलग-अलग वेशभूषा, अलग-अलग मौसम-ऋतु चक्र इस धरती को अद्भुत बनाते हैं
  • विविधता में एकता, यही हमारी धरोहर है, यही हमारी विशेषता है
  • भारत की यही Diversity हमारी Vibrant Democracy का आधार है
  • यही हमारी शक्ति है, यही हमारी प्रेरणा है
  • विविधता ही भारतीय लोकतंत्र का आधार, शक्ति और प्रेरणा
  • हम जहां जाते हैं विविधता और लोकतंत्र के संस्कार लेकर जाते हैं

हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

  • इस कार्यक्रम का नाम हाउडी मोदी है, लेकिन मोदी अकेले कुछ नहीं है
  • मैं 130 करोड़ भारतीयों के आदेश पर काम करने वाला एक साधारण व्यक्ति हूं
  • आपने पूछा है ''हाउडी मोदी'' तो जवाब है-भारत में सब अच्छा है, सब चंगा सी
  • सदियों से हमारे देश में सैकड़ों भाषाएं, सैकड़ों बोलियां, सहअस्तित्व की भावना के साथ आगे बढ़ रही हैं और आज भी करोड़ों लोगों की मातृभाषा बनी हुई हैं

हाउडी मोदी: NRG की एनर्जी बढ़ती सिनर्जी की गवाह है- PM मोदी

  • ये दृश्य, ये मौहाल कल्पना से परे
  • टेक्सास की हर बात भव्य और विशाल
  • आज हम यहां नई हिस्ट्री और केमिस्ट्री बनते देख रहे हैं
  • NRG की एनर्जी भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती सिनर्जी की गवाह
  • ट्रंप का यहां आना 130 करोड़ भारतीयों को सम्मान
  • आज के कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने पंजीकरण कराया था.
  • लेकिन जगह की कमी के कारण हजारों लोग यहां नहीं आ पाए.
  • मैं उन सभी से माफी मांगता हूं
  • मैं यहां के प्रशासन को भी धन्यवाद दूंगा जिन्होंने पिछले दिनों बदले मौसम के बाद यहां की व्यवस्थाओं को सुचारू किया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Howdy Modi इवेंट में डोनाल्ड ट्रंपः हम जल्द ही कई सुरक्षा करार करने जा रहे हैं

  • पिछले कुछ सालों में भारत को क्रूड निर्यात 400% बढ़ा है
  • इसी तरह LPG के साथ हुआ है
  • निर्यात से अमेरिकियों को रोजगार मिलता है और भारत को सुरक्षा
  • हम जल्द ही कई सुरक्षा करार करने जा रहे हैं
  • हम अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग की दिशा में काम कर रहे हैं
  • नवंबर में सुरक्षा रिश्तों में कुछ बड़ा होने वाला है
  • साझा अभ्यास करेंगे - टाइगर ट्राइंफ
  • इस्लामी आतंकवाद से मुकाबला प्राथमिकता है
  • भारत और अमेरिका समझते हैं कि सुरक्षा के लिए सीमाओं की निगरानी जरूरी है
  • सुरक्षा के खतरे को देश में आने नहीं देंगे
  • इस्लामिक आतंकियों से बचाव के लिए हम तैयार हैं
  • सीमा सुरक्षा के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे
  • अंतरिक्ष के क्षेत्र में दोनों देश मिलकर काम करेंगे

Howdy Modi इवेंट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपः क्या पीएम मोदी आप मुझे बुलाएंगे?

  • हम चाहते हैं कि भारतीयों को बेहतरीन सामान मिले
  • अगले हफ्ते मुंबई में पहली बार NBA बास्केट बॉल गेम होंगे
  • क्या पीएम मोदी आप मुझे बुलाएंगे?

Howdy Modi इवेंट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संबोधन

  • टेक्सास में बेरोजगारी ऑल टाइम लो है
  • इस वक्त अमेरिका में बेरोजगारी दर 51 साल में सबसे कम है
  • भारतीय अमेरिकियों के बीच बेरोजगारी एक तिहाई घटी है
  • भारतीय अमेरिका को मजबूत करने में मदद कर रहे हैं
  • मेडिकल, तकनीक और कारोबार में भारतीयों का अहम योगदान
  • पीएम मोदी से अपेक्षा है कि वो हमें और मजबूत बनाएंगे
  • भारतीय कंपनियां अमेरिका में बहुत बड़े पैमाने पर रोजगार दे रही हैं
  • JSW ने 2018 में भारत में निवेश का ऐलान किया
  • भारत और अमेरिका इस वक्त एक दूसरे देशों में रिकॉर्ड निवेश कर रहे हैं

Howdy Modi इवेंट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संबोधन

  • मैं इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आकर बेहद खुश हूं
  • हाउडी मोदी कार्यक्रम में आकर रोमांचित महसूस कर रहा हूं
  • भारत, अमेरिका का सबसे अच्छा दोस्त है
  • मैं अमेरिका के गहरे दोस्त मोदी के साथ यहां आकर काफी खुश हूं
  • मोदी भारत के लिए कमाल का काम कर रहे हैं
  • मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां इस कार्यक्रम में हूं
  • 50 हजार भारतीय अमेरिकियों की मौजूदगी लाजवाब है
  • छह महीने पहले भारत ने आपको फिर चुना, मोदी को बधाई
  • मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई
  • मोदी और मैं यहां अमेरिका और भारत के साझा सपनों के जश्न में आए हैं
  • हमें अमेरिकी भारतीयों पर गर्व है
  • आपकी इस देश में बड़ी भूमिका है
  • भारत को राष्ट्रपति ट्रंप से बेहतर दोस्त कभी नहीं मिलेगा. पीएम मोदी को ये बात पता है
  • दोनों देशों के रिश्ते इससे अच्छे कभी नहीं रहे
  • दोनों देशों में कानून और इंसाफ का शासन है
  • दोनों के संविधान एक जैसे तीन शब्दों से शुरू होते हैं- वी द पीपल
  • पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया एक मजबूत भारत को देख रही है
  • मोदी राज में भारत में 30 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हुए

Howdy Modi इवेंट में पीएम मोदी का संबोधन

  • पिछले कुछ सालों में भारत-अमेरिका के रिश्ते नई ऊंचाई पर पहुंचे
  • इस समारोह में दो सबसे लोकतंत्र की धड़कनें सुनाई पड़ रही हैं
  • यहां दो महान देशों के बीच गहरे रिश्ते को महसूस कर सकते हैं
  • ह्यूस्टन से हैदराबाद तक
  • बॉस्टन से बेंगलुरू तक
  • शिकागो से शिमला तक
  • लॉस एंजिल्स से लुधियाना
  • न्यू जर्सी से नई दिल्ली
  • लाखों लोग टीवी से चिपके हुए हैं
  • हालांकि भारत में संडे की देर रात हो चुकी है
  • दुनिया भर में लाखों लोग हमारे साथ हैं
  • दुनिया इतिहास बनते देख रही है
  • आपने (ट्रंप) 2017 में मुझे अपने परिवार से मिलवाया था
  • आज मैं आपको ह्यूस्टन में मेरे परिवार से मिलवा रहा हूं
  • एक अरब से ज्यादा भारतीयों और मूल भारतीयों के सामने मैं पेश करता हूं भारत के पक्के दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को

Howdy Modi इवेंट में पीएम मोदी ने की प्रेसिडेंट ट्रंप की जमकर तारीफ

  • विश्व की राजनीति में ट्रंप का बड़ा वजूद
  • व्हाइट हाउस में भारत के सच्चे मित्र हैं डोनाल्ड ट्रंप
  • ट्रंप ने दुनिया और अमेरिका के लिए काफी कुछ हासिल किया है
  • ट्रंप की अपील भारत भी पहुंची- अबकी बार ट्रंप सरकार
  • व्हाइट हाउस में दिवाली से लाखों चेहरे खिल गए
  • आज दो बड़े लोकतांत्रिक देशों की दोस्ती का दिन है

Howdy Modi | ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत

ह्यूस्टन में Howdy Modi | मंच पर आया यूनाइटेड स्टेट कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

राष्ट्रपति ट्रंप कर सकते हैं बड़ा ऐलानः अमेरिकी सीनेटर

टेक्सास से सीनेटर, जॉन कॉर्निन ने बताया, 'मुझे इस बारे में ज्यादा तो नहीं मालूम कि राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी में किन मुद्दों पर बातचीत होनी है. अगर राष्ट्रपति ट्रंप आज के इवेंट में कुछ घोषणा करते हैं, तो मुझे हैरानी नहीं होगी. उम्मीद है कि हम व्यापार मतभेदों को सुलझा पाएंगे.

Howdy Modi | ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी

ट्रंप ने किया ट्वीट- ह्यूस्टन में दोस्त मोदी के साथ शानदार दिन रहेगा

ट्रंप के ट्वीट पर पीएम का जवाब, वाकई आज का दिन शानदार रहेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह 'हाउडी, मोदी!' समारोह में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने को उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह एक शानदार दिन होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया, "निश्चित रूप से यह एक शानदार दिन होगा."

ट्रंप ने इसके पहले ट्वीट किया था, "अपने मित्र के साथ होने के लिए ह्यूस्टन में मौजूद रहूंगा. टेक्सास में एक शानदार दिन होगा."

Howdy Modi | सिख गुरबानी के साथ शुरू हुआ इवेंट

टेक्सास के सीनेटर जॉन कॉर्निन पहुंचे NRG स्टेडियम में

(फोटो: ANI)  

क्या है NRG स्टेडियम की खासियतें?

  • NRG स्टेडियम में करीब 72,000 लोगों के यहां बैठने की क्षमता है
  • ये ऐसा स्टेडियम है जिसकी छत को जरूरत के मुताबिक खोला या बंद किया जा सकता है. मतलब कि बारिश के हालात में छत को बंद किया जा सकता है
  • एनआरजी स्टेडियम 125,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है
  • ये स्टेडियम 352 मिलियन डॉलर की लागत से बना है
  • स्टेडियम में ह्यूस्टन की भयंकर गर्मी से बचने के लिए खास इंतजाम है
(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

ह्यूस्टन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रवाना

(Photo: ANI)  

Howdy Modi: NRG स्टेडियम में ढोल नगाड़े बजाकर झूमते लोग

Howdy Modi में स्पर्श गाएंगे राष्ट्रगान: हड्डियां टूटीं, हौसला नहीं

Howdy Modi इवेंट की शुरुआत में एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा 16 साल की उम्र का भारतीय मूल का एक लड़का भारतीय राष्ट्रगान गाएगा. उनका जन्म ऑस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा रोग के साथ हुआ था. इस बीमारी में हड्डियां बेहद कमजोर होती हैं और आसानी से टूट जाती हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्पर्श शाह(फोटोः @SparshPurhythm)

ह्यूस्टन में NRG स्टेडियम आने लगे लोग

बलोच, सिंधी और पख्तून समूहों को मोदी, ट्रंप से मदद की आस

सिंधी, बलोच और पख्तून समूह के प्रतिनिधि अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित एनआरजी स्टेडियम के सामने रविवार को एकसाथ प्रदर्शन कर पाकिस्तान से आजादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ध्यान आकर्षित कराएंगे.

अमेरिका में अपनी तरह के इस पहले प्रदर्शन में तीनों समुदाय के लोग एक साथ पाकिस्तान से आजादी के लिए भारत और अमेरिका के नेताओं से मदद की गुहार लगाएंगे.

Houston में PM मोदी से दिल्ली एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग

अमेरिका के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सिखों के 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मोदी से मुलाकात की और ब्लैकलिस्ट से 300 से ज्यादा समुदाय के सदस्यों के नाम हटाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

भारत सरकार ने पिछले हफ्ते 312 विदेशी सिख नागरिकों के नाम ब्लैकलिस्ट से हटा दिए थे, जो भारत में सुरक्षा विरोधी गतिविधियों में शामिल थे.

30 मिनट का भाषण देंगे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाउडी मोदी रैली में 30 मिनट लंबा भाषण दे सकते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से यह खबर रिपोर्ट की है. अधिकारियों के मुताबिक इस भाषण से भारत-अमेरिका के लंबे संबंधों में ताजगी आएगी.

कश्मीरी पंडितों ने भी की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

कश्मीरी पंडितों के एक ग्रुप ने पीएम मोदी से मुलाकात की. उन्होंने पीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा. इसमें गृह मंत्रालय के अंतर्गत कश्मीरी पंडितों की एक काउंसिल गठित करने की मांग की गई. ताकि मामले के विशेषज्ञों को एक साथ लाकर कश्मीरी पंडितों को वापस बसाने का प्लान बनाया जा सके.

अमेरिका में कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधि के तौर पर सुरिंदर कौल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘प्रधानमंत्री ने हमसे कहा कि आप लोगों ने काफी तकलीफ उठा ली. अब हम सब मिलकर एक नया कश्मीर बनाएंगे. हमारे कुछ युवाओं ने उन्हें कम्यूनिटी का मैसेज दिया. मैंने उन्हें कम्यूनिटी की तरफ से मेमोरेंडम दिया, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी ले लिया.’

कौल ने आगे कहा, ‘हम उन्हें ऐतिहासिक फैसले के लिए दुनिया भार के सात लाख कश्मीरी पंडितों की तरफ से बधाईयां देते हैं. हमने उन्हें कहा कि कश्मीरी उनके सपनों का कश्मीर बनाने के लिए सरकार के साथ काम करेंगे.’

ह्यूस्टन में बोहरा समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी को किया सम्मानित

ह्यूस्टन में सिख समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदी

Tellurian और Petronet ने साइन किया MOU

ह्यूस्टन: Tellurian और Petronet ने ड्रिफ्टवुड में इक्विटी इन्वेस्टमेंट के जरिए LNG के 5 मिलियन टन तक के लिए MOU साइन किया.

(फोटो: Tellurian)

ह्यूस्टन में एनर्जी सेक्टर के CEOs के साथ पीएम नरेंद्र मोदी

(फोटो: ANI) 

एनर्जी सेक्टर CEOs के साथ PM मोदी ने की बैठक

अमेरिका के ह्यूस्टन पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी के फ्रेंकफर्ट में थोड़ी देर रुकने के बाद अमेरिका जाने के लिए रवाना हुए.

अमेरिका जाते हुए जर्मनी में रुके पीएम मोदी

अमेरिका जाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तड़के जर्मनी के फ्रेंकफर्ट में रुके. इस दौरान जर्मनी में भारतीय राजदूत मुक्ता तोमर और कॉन्सुल जनरल प्रतिभा ने उनका स्वागत किया.

(फोटो: ANI)

'हाउडी मोदी' इवेंट से पहले ह्यूस्टन में लगे होर्डिंग

अमेरिका: पीएम मोदी के 'हाउडी मोदी' इवेंट से पहले ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम के पास होर्डिंग लगे. बता दें कि 22 सितंबर को 'हाउडी मोदी' इवेंट में पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को अमेरिका में UNSG की क्लाइमेट चेंज समिट में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज पर उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा 23 सितंबर को पीएम मोदी के अमेरिका में और भी कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. बता दें कि पीएम मोदी 7 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं. अमेरिका में 22 सितंबर को उनका मेगा इवेंट 'हाउडी मोदी' हुआ है, जो काफी चर्चा में है.

Watch 'Howdy Modi' Event

शुक्रवार को दिल्ली से अमेरिका के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी यात्रा भारत को अवसरों की जीवंत भूमि, एक विश्वसनीय साझेदार और एक वैश्विक नेता के रूप में पेश करेगी और अमेरिका के साथ हमारे संबंधों को नई ऊर्जा प्रदान करने में भी मदद करेगी. उन्होंने कहा कि ह्यूस्टन में 22 सितंबर को 'हाउडी मोदी' इवेंट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी एक नया मील का पत्थर होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Sep 2019,11:33 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT