advertisement
अमेरिका में एक हफ्ते के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत लौट रहे हैं. भारत वापस आने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि अमेरिकी दौरा सफल रहा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'हाउडी मोदी' इवेंट में आने के लिए धन्यवाद कहा.
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि भारत में ज्यादा निवेश लाना भी एक मकसद था, जिसे हमने सफलतापूर्वक पूरा किया है.
पीएम मोदी ने इस बात का भी जिक्र किया कि भारत ने महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में खास इवेंट करवाया. इसके बाद पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में कई बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ हुई मुलाकात का भी जिक्र किया.
पीएम मोदी ने हाउडी इवेंट के बार में भी लिखा. बता दें कि इस ईवेंट में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने शिरकत की थी. ये ईवेंट पीएम मोदी के स्वागत के लिए रखा गया था और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इसमें शामिल हुए थे.
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं जहां कहीं भी गया, जिससे भी मिला, चाहे विश्व का कोई नेता हो या उद्योगपति या कोई नागरिक, सबके मन में भारत के प्रति एक आशावादी भावना है. साथ ही सब सैनिटेशन, स्वास्थ्य और गरीबों के सशक्तिकरण के क्षेत्र में भारत के प्रयासों की तारीफ करते हैं.’’
बताते चलें कि भारत के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी की मुलाकात बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से हुई. शेख हसीना ने पीएम मोदी को अपने देश आने का न्योता दिया, जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया है. पीएम मोदी बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी पर बांग्लादेश जा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)