advertisement
आर्टिकल 370 हटने के बाद 6 अगस्त को फारूक अब्दुल्ला आखिरी बार मीडिया के सामने आए थे. अब दो महीने बाद वे कैमरे के सामने दोबारा नजर आए हैं.
राज्यपाल की अनुमति के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक 15 सदस्यीय डेलिगेशन ने उनसे और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की. डेलिगेशन ने अब्दुल्ला से विकास के कुछ प्रोजेक्ट और आने वाले स्थानीय चुनावों पर बात की.
डेलिगेशन का नेतृत्व एनसी की जम्मू-कश्मीर ईकाई के अध्यक्ष दविंदर सिंह राणा कर रहे थे. उन्होंने पहले उमर अब्दुल्ला से हरि निवास पर मुलाकात की. इसके बाद फारूक अब्दुल्ला से.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें अब्दुल्ला और उनकी पत्नी डेलीगेशन के दो नेताओं के साथ घर की छत पर हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद बड़ी संख्या में डेलीगेशन के सदस्य फारुक के पास पहुंचे. बता दें पीएसए के तहत फारूक अब्दुल्ला को दो महीने से घर के भीतर ही हिरासत में रखा गया है.
राणा ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा की. आने वाले स्थानीय चुनावों में हिस्सा लेने के सवाल पर रामा ने कहा, ‘देखिए इस वक्त पूरी तरह लॉकडाउन है. अगर किसी भी तरह की राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करनी है तो इन नेताओं को छोड़ना होगा.’
फारुक अब्दुल्ला के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भी हिरासत में रखा गया है. केवल उनके परिवार को ही उनसे मिलने की परमीशन मिलती है. पिछले दिनों उनकी बेटी इल्तिजा ने भारत सरकार के गृह सचिव को एक खत लिखकर कश्मीर में हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या के बारे में जानकारी मांगी थी. उन्होंने यह खत अपनी मां महबूबा मुफ्ती की तरफ से लिखा था. इस लेटर को ट्विटर पर भी शेयर किया गया था.
5 अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया गया था. तब से ही घाटी में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. घाटी के ज्यादातर इलाकों में कर्फ्यू लागू है. पत्रकारों को भी आसानी से घाटी में आने-जाने नहीं दिया जा रहा है.
पढ़ें ये भी: कश्मीर से 370 हटने पर बीच इंटरव्यू ही फफक पड़े फारूक अब्दुल्ला
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)