Home News India Dengue Outbreak: डेंगू से बचने के लिए बरतें ये सभी सावधानियां
Dengue Outbreak: डेंगू से बचने के लिए बरतें ये सभी सावधानियां
Dengue Cases In Delhi: इस साल दिल्ली में डेंगू के मामलों ने पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
अश्लेषा ठाकुर
भारत
Updated:
i
Dengue Outbreak In Delhi: डेंगू में तेज बुखार के साथ बहुत तेज बदन दर्द होता है.
(फोटो:iStock)
✕
advertisement
Dengue Outbreak In Delhi: डेंगू (Dengue) के बढ़ते मामलों ने राजधानी दिल्ली में बीते 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारत में डेंगू के मामले मॉनसून खत्म होते ही बढ़ जाते हैं. डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार के साथ आंखों में दर्द और बहुत तेज बदन दर्द देखने को मिल सकते हैं. इसके इसी लक्षण के कारण इसे ब्रेकबोन फीवर भी कहते हैं. गंभीर मामलों में प्लेटलेट्स की संख्या गंभीर रूप से गिर सकती है, लिवर प्रभावित हो सकता है, ब्लीडिंग और बीपी गिरने की भी समस्या हो सकती है, जिसको डेंगू शॉक कहते हैं.
डेंगू से बचने के लिए बरतने वाली सावधानियों के बारे में हमने फरीदाबाद के एशियन हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन के एसोसिएट डायरेक्टर, डॉ. राजेश कुमार बुद्धिराजा से बात की.
डेंगू (Dengue) को रोकने के लिए घर में या घर के बाहर पानी जमा न होने दें.
(फोटो:iStock)
डेंगू (Dengue)से बचने के लिए कचरे को सही तरीके से डिस्पोज करें. ऐसा करने से मच्छरों के पनपने की आशंका कम हो जाती है.
(फोटो:iStock)
वेक्टर हॉटस्पॉट की जांच करके मच्छरों को पनपने से रोकें और घर के आसपास समय-समय पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाते रहें.
(फोटो:iStock)
शरीर के खुले हिस्से पर मॉस्क्युटो रिपलेंट क्रीम या स्प्रे लगा कर बाहर निकलें.
(फोटो:iStock)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मच्छरदानी में सोएं. मच्छरदानी में सोने से सोते समय मच्छर काटने का खतरा कम हो जाता है और साथ ही मच्छर भगाने वाले कॉइल से होने वाले हानिकारक प्रभाव से भी बचा जा सकता है.
(फोटो:iStock)
घर के दरवाजे और खिड़कियों में मच्छर को घर के अंदर आने से रोकने वाली जाली लगाएं.
(फोटो:iStock)
ऐसे कपड़े पहने जिनसे त्वचा ढकी रहे. खासकर घर से बाहर जाते समय मच्छरों से बचने के लिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने की कोशिश करें. बच्चों के साथ विशेष सावधानी बरतें जब वो घर से बाहर खेलने जा रहे हों.