Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CAA के खिलाफ विरोध और तेज, देखिए देश में कहां क्या हो रहा है

CAA के खिलाफ विरोध और तेज, देखिए देश में कहां क्या हो रहा है

देश में के विरोध प्रदर्शनों की प्रतिनिधि तस्वीरें

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देश के अलग अलग हिस्सों में छात्रों से लेकर आम लोग इसके विरोध में रैलिया-जुलूस निकाल रहे हैं
i
देश के अलग अलग हिस्सों में छात्रों से लेकर आम लोग इसके विरोध में रैलिया-जुलूस निकाल रहे हैं
(Photo: क्विंट हिंदी)

advertisement

दिल्ली के जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुरू हुआ आंदोलन अब देश के कई हिस्सों में पहुंच गया है. देश के अलग अलग हिस्सों में छात्रों से लेकर आम लोग इसके विरोध में रैलिया-जुलूस निकाल रहे हैं, धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, पुतला जला रहे हैं. जामिया के बाद आज दिल्ली के सीलमपुर इलाके में भारी बवाल देखने को मिल रहा है. कई बसों में तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें हैं.

इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में आंसू गैसे के गोले दागे है. लेकिन साफ है दिल्ली में फिर से हालात तनावपूर्ण हो चुके हैं.

गुवाहाटी

17 दिसंबर को असम के गुवाहाटी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जमकर प्रदर्शन देखने को मिला. हजारों की तादाद में आम लोग के साथ छात्र सकड़ों पर उतरे.

असम के गुवाहाटी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जमकर प्रदर्शन(फोटो: AP)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अहमदाबाद

अहमदाबाद में भी CAA के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिला. पुलिसवालों ने सादे कपड़ों प्रदर्शन कर रहे छात्र को हिरासत में ले लिया.

अहमदाबाद में भी CAA के खिलाफ प्रदर्शन(फोटो: AP)

हैदराबाद

16 दिसंबर को हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों ने इस कानून के खिलाफ पोस्टर दिखाए, नारे लगाए.

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया(फोटो: AP)

इंडिया गेट, दिल्ली

दिल्ली के इंडिया गेट पर छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए और नए नागरिकता कानून की मुखालफत में आवाज बुलंद की.

दिल्ली के इंडिया गेट पर छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए (फोटो: AP)

जामिया दिल्ली

जामिया यूनिवर्सिटी इलाके में हुई हिंसा और बवाल के बाद छात्र इलाके को छोड़कर अपने घर जाने को मजबूर हैं.

हिंसा और बवाल के बाद छात्र इलाके को छोड़कर अपने घर जाने को मजबूर (फोटो: AP)

डिब्रूगढ़, असम

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर असम के डिब्रूगढ़ में चल रहा विरोध हिंसक हो गया. चौबा में प्रदर्शनकारियों ने एक पोस्ट ऑफिस को तहस नहस कर दिया गया.

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर असम के डिब्रूगढ़ में चल रहा विरोध हिंसक हो गया(फोटो: PTI)

भुवनेश्वर

भुवनेश्वर में अल्पसंख्यक कल्याण संगठनों की तरफ से शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया.

भुवनेश्वर में CAA के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन(फोटो: PTI)

कोलकाता

CAA के विरोध में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ममता बनर्जी के नेतृत्व में बड़ी रैली निकाली गई. इस शांतिपूर्ण रैली में हजारों लोगों ने शिरकत की.

कोलकाता में सोमवार को ममता बनर्जी के नेतृत्व में बड़ी रैली निकाली गई(फोटो: PTI)

गुवाहाटी

ऑल असम स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने CAA के विरोध में गुवाहाटी समेत असम के कई इलाकों में रैली निकाली.

ऑल असम स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने CAA के विरोध में गुवाहाटी में प्रदर्शन किया(फोटो: PTI)

बीरभूम, प. बंगाल

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में विश्वभारती यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के समर्थन में और पुलिस की कार्रवाई के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया.

बीरभूम में विश्वभारती यूनिवर्सिटी में जमकर प्रदर्शन(फोटो: PTI)

अलीगढ़

एएमयू में कथित तौर पर छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किया. जिन छात्रों पर कार्रवाई हुई वो नए नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

एएमयू में कथित तौर पर छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किया(फोटो: PTI)

पुर्णिया

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने नागरिकता कानून के खिलाफ हुई रैली को संबोधित किया. इस रैली में हजारों लोगों ने भाग लिया.

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने नागरिकता कानून के खिलाफ हुई रैली को संबोधित किया(फोटो: PTI)

हैदराबाद

हैदराबाद में मुस्लिम युवाओं ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के समर्थन में पोस्टर दिखाकर प्रदर्शन किया.

(फोटो: PTI)

गुवाहाटी

छात्र संगठन आसु ने फिर से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया.

छात्र संगठन आसु ने किया प्रदर्शन (फोटो: PTI)

मुंबई

मुंबई यूनिवर्सिटी के गेट के बार छात्रों ने सीएए के विरोध में पोस्टर दिखाए, नारे लगाए.

मुंबई यूनिवर्सिटी में भी CAA के खिलाफ प्रदर्शन(फोटो: PTI)

मऊ

मऊ के मिर्जा हादीपुर चौक पर मुस्लिम समुदाय ने नए नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया.

मऊ के मिर्जा हादीपुर चौक पर CAA के खिलाफ प्रदर्शन(फोटो: PTI)

हावड़ा

नागरिकता कानून के खिलाफ हावड़ा में पत्थरबाजी हुई. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

नागरिकता कानून के खिलाफ हावड़ा में पत्थरबाजी हुई(फोटो: PTI)

बेंगलुरु

कर्नाटक के बेंगलुरू में CAA के खिलाफ और जामिया के छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन हुआ.

कर्नाटक के बेंगलुरू में CAA के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किया(फोटो: PTI)

चेन्नई

MDMK चीफ ने CPI (M) के कार्यकर्ताओं के साथ CAA को वापस लिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

CAA को वापस लिए जाने की मांग को लेकर चेन्नई में प्रदर्शन किया.(फोटो: PTI)

शिलांग

शिलांग में CAA के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुआ.

शिलांग में CAA के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन(फोटो: PTI)

अमृतसर

मुस्लिम समुदाय के लोगों पंजाब के अमृतसर में CAA के खिलाफ तख्तियां दिखाईं.

मुस्लिम समुदाय के लोगों पंजाब के अमृतसर में किया प्रदर्शन(फोटो: PTI)

नई दिल्ली

जामिया के छात्र दूसरे दिन भी भारी तादाद में सड़कों पर उतरे.

जामिया के छात्र दूसरे दिन भी भारी तादाद में सड़कों पर उतरे.(फोटो: PTI)

जोरहाट

जोरहाट में असम एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने CAA के खिलाफ प्रदर्शन किया.

जोरहाट में असम एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने CAA के खिलाफ प्रदर्शन किया.(फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Dec 2019,05:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT