Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब कांग्रेस का चीफ बनते ही सिद्धू का अटैक,'विरोधियों का बिस्तर गोल कर दूंगा'

पंजाब कांग्रेस का चीफ बनते ही सिद्धू का अटैक,'विरोधियों का बिस्तर गोल कर दूंगा'

कई महीनों बाद सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक-दूसरे से मुलाकात की.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Navjot Singh Sidhu का भाषण</p></div>
i

Navjot Singh Sidhu का भाषण

(फोटो-स्क्रीन शॉट)

advertisement

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) से पहले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के रूप में पंजाब कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिला है. अध्यक्ष पद की कमान संभालते ही सिद्धू विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे. अपने अलग अंदाज में भाषण देते हुए सिद्धू ने कहा कि कुछ लोग पिछले कई दिन से यह सवाल पूछ रहे थे सिद्धू प्रधान बनेगा कि नहीं बनेगा. लड़ाई हो गई, ये हो गया वो हो गया. लेकिन कोई मसला ही नहीं था. मसला पंजाब के किसान का सड़कों पर बैठना है. जिनके मत से बनती हैं सरकारें, आज दर बदर सड़कों पर भटक रहे बेचारे.

पंजाब कांग्रेस भवन में जब सिद्धू सभा को संबोधित करने के लिए आगे बढ़े तो उन्होंने अपने क्रिकेटर वाले अंदाज में बल्लेबाजी की नकल करते हुए अपने हाथ को घुमाया. सिद्धू ने कहा कि अपने अध्यक्ष बनने पर कहता है कि आज सारे कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधान बन गए. कार्यकर्ताओं के बिना पार्टी नहीं बनती.

'मैं सबका आशीर्वाद लेकर सभी को साथ लेकर चलूंगा. मैं सरेआम कहता हूं मेरी चमड़ी मोटी है. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे सिर्फ एक ही चीज का जुनून है कि पंजाब कैसे ऊपर उठेगा.'

विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब सबके बिस्तर गोल करने का वक्त आ गया है.

सिद्दू-कैप्टन की मुलाकात

सिद्दू के ताजपोशी के दौरान पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, पंजाब विवाद खत्म करने के लिए फार्मूला सुझाने वाले कांग्रेस पार्टी महासचिव हरीश रावत भी मौजूद थे. सीएम अमरिंदर सिंह ने सिद्दू को अध्यक्ष बनने पर बधाई भी दी. हालांकि सिद्धू ने अपने भाषण में अमरिंदर सिंह को लेकर कुछ भी नहीं कहा.

बता दें कि सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच पिछले कुछ समय से टकराव की खबरें आ रही थी. लेकिन आज कई महीनों बाद सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक-दूसरे से मुलाकात की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jul 2021,02:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT