advertisement
मुंबई ड्रग्स मामले को लेकर नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर कई गंभीर आरोप लगाए. लेकिन अब इसे लेकर नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इसके चलते उन्हें कोर्ट में माफी भी मांगनी पड़ी है. समीर वानखेड़े के पिता की तरफ से दायर मानहानि मुकदमे की सुनवाई के दौरान एनसीपी नेता नवाब मलिक ने माफी मांगी.
दरअसल समीर वानखेड़े के परिवार की तरफ से नवाब मलिक के आरोपों के खिलाफ कोर्ट का रुख किया गया था. जिसके बाद सुनवाई करते हुए कोर्ट ने नवाब मलिक को सख्त निर्देश जारी कर कहा था कि वो समीर वानखेड़े के खिलाफ फिलहाल कोई बयान जारी नहीं करेंगे. ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाए. मलिक ने वानखेड़े पर करोड़ों की वसूली से लेकर उनके धर्म को लेकर भी सवाल उठाए थे.
इस नोटिस के जवाब में नवाब मलिक ने हाईकोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया. जिसमें उन्होंने अपने बयानों को लेकर कोर्ट से माफी मांगी. साथ ही कोर्ट को ये भरोसा दिलाया गया है कि समीर वानखेड़े या फिर उनके परिवार के खिलाफ अब कोई भी बयान जारी नहीं किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)