Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आर्यन खान केस: समीर वानखेड़े पर करोड़ों की उगाही के आरोप, NCB ने शुरू की जांच

आर्यन खान केस: समीर वानखेड़े पर करोड़ों की उगाही के आरोप, NCB ने शुरू की जांच

आर्यन खान ड्रग्स मामले में एक गवाह ने लगाए हैं गंभीर आरोप, एनसीपी नेता नवाब मलिक भी हमलावर

ऋत्विक भालेकर
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>समीर वानखेड़े</p></div>
i

समीर वानखेड़े

(Photo Courtesy: Twitter)

advertisement

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सोमवार को मुंबई की एक विशेष अदालत को बताया कि आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े मुंबई ड्रग्स मामले में एक गवाह मुकर गया है. प्रभाकर सेल जो कि गवाह है उसने एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया था कि वानखेड़े को 8 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. जिसके बाद एनसीबी ने वानखेड़े के खिलाफ आंतरिक जांच की बात कही है.

इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के जन्म से संबंधित एक दस्तावेज ट्वीट किया और लिखा, “समीर दाऊद वानखेड़े की जालसाजी यहां शुरू हुई.” वानखेड़े ने अपने जन्म से जुड़े किसी भी आरोप से इनकार किया है.

समीर वानखेड़े ने एक सेशन कोर्ट में हलफनामा दायर किया. समीर वानखेड़े ने कहा,

"व्यक्तिगत रूप से मुझे कुछ लोगों द्वारा टारगेट किया जा रहा है. मुझ पर और मेरे परिवार के खिलाफ लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं. आज भी मेरी कुछ निजी तस्वीरें लीक हुई हैं."

प्रभाकर सेल के दावों की जांच करेगा एनसीबी

प्रभाकर सेल ने कथित प्राइवेट इंवेस्टिगेटर केपी गोसावी का बॉडीगार्ड होने का दावा किया है, जिसे आर्यन खान के साथ वायरल सेल्फी में देखा गया था. सेल ने दावा किया कि उसने केपी गोसावी और सैम डिसूजा के बीच 18 करोड़ रुपये के सौदे के बारे में बातचीत सुनी. उन्होंने कहा कि शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी वहां मौजूद थीं.

एजेंसी ने कहा है कि सेल द्वारा लगाए गए आरोप "एजेंसी की छवि खराब करने" के इरादे से लगाए गए थे. हालांकि, एजेंसी दावों की जांच करेगी और इसकी अध्यक्षता विजलेंस उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह करेंगे.

एनसीबी ड्रग केस में नवाब मलिक लगा रहे गंभीर आरोप

नवाब मलिक ने पहले आरोप लगाया था कि एनसीबी का मामला 'फर्जी' है और महाराष्ट्र सरकार की छवि खराब करने का एक प्रयास था, "कुछ लोगों को फंसाने का प्रयास किया गया."

एनडीटीवी के मुताबिक, एनसीबी के सूत्रों ने समीर वानखेड़े के हवाले से कहा, 'मुझे जाति प्रमाण पत्र को लेकर हाल ही में नवाब मलिक के एक ट्वीट के बारे में पता चला है. यह उन चीजों को लाने का एक घटिया प्रयास है जो (दवाओं के मामले) से असंबंधित हैं. मेरी मां मुस्लिम थीं... वह मेरी मृत मां को इसमें क्यों लाना चाहते हैं?"

एनसीबी अधिकारी ने कथित तौर पर कहा, “मेरी जाति और पृष्ठभूमि को सत्यापित करने के लिए कोई भी मेरे पैतृक स्थान पर जा सकता है और मेरे परदादा से मेरे वंश का सत्यापन कर सकता है. लेकिन उसे यह गंदगी इस तरह नहीं फैलानी चाहिए. मैं यह सब कानूनी रूप से लड़ूंगा और अदालत के बाहर इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता".
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नवाब मलिक ने इससे पहले कहा था कि, "उनके (बीजेपी) के पास एक कठपुतली है - वानखेड़े. वो फर्जी मामले उठाता है... मैं वानखेड़े को चुनौती देता हूं कि वो एक साल में अपनी नौकरी खो देगा... हमारे पास फर्जी मामलों के सबूत हैं." मलिक ने यह भी आरोप लगाया था कि वानखेड़े महामारी के दौरान मालदीव में थे और बॉलीवुड हस्तियों को निशाना बना रहे थे.

वानखेड़े ने अपने बचाव में कहा, "मैं अपने बच्चों के साथ गया, अनुमति लेकर गया और अपने पैसे लेकर गया हूं."

उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वह "सुनिश्चित करें कि मुझे गलत उद्देश्यों के साथ फंसाने के लिए कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है."

समीर वानखेड़े का मुंबई पुलिस को पत्र

(Photo Courtesy: Twitter/ ANI)

आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई, अनन्या पांडे से होगी पूछताछ

एनडीपीएस की विशेष अदालत ने आरोपी आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका खारिज कर दी. जिसके बाद आर्यन के वकीलों ने मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, इस पर सुनवाई मंगलवार 26 अक्टूबर को होगी.

एनसीबी इस मामले में सोमवार को तीसरी बार एक्ट्रेस अनन्या पांडे से पूछताछ करेगी. एनसीबी ने दावा किया कि अनन्या और आर्यन खान के बीच 'ड्रग्स सप्लाई' से संबंधित चैट हुई थी. अनन्या ने एनसीबी को बताया कि उसने कभी भी ड्रग्स का सेवन या सप्लाई नहीं की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT