Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NCB के समन पर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे आर्यन खान, बताई ये वजह

NCB के समन पर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे आर्यन खान, बताई ये वजह

एनसीबी ने आर्यन खान के अलावा अरबाज मर्चेंट और अचित कुमार को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, जो NCB दफ्तर पहुंचे थे.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>आर्यन खान</p></div>
i

आर्यन खान

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

रविवार, 7 नवंबर को अभिनेता शाहरूख खान (ShaRukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के विशेष जांच दल (SIT) ने क्रूज ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन आर्यन खान एनसीबी ऑफिस नही पहुंच सके.

रिपोर्ट के मुताबिक एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि हल्का बुखार होने की वजह से आर्यन खान पूछताछ के लिए नहीं आ सके.

एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रग्स क्रूज मामले को एसआईटी के पास ट्रांसफर कर दिया गया है. रविवार को आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट और अचित कुमार को भी पूछताछ के लिए समन किया गया था, जो एनसीबी कार्यालय पहुंचे थे.

क्रूज से किया गया था गिरफ्तार

आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को ड्रग्स करने के आरोप में गोवा जाने वाले एक क्रूज जहाज से अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था. अचित कुमार को बाद में आर्यन और अरबाज द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया था, जिन्होंने अधिकारियों को बताया था कि अचित ने उन्हें ड्रग्स दिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

30 अक्टूबर को मिली थी जमानत

मुंबई ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए आर्यन खान और उनके साथियों को पिछले दिनों 30 अक्टूबर को मुंबई हाईकोर्ट द्वारा जमानत दी गई थी, जिसके बाद वो रिहा किए गए थे. 26 दिन हिरासत में रहने के बाद हाईकोर्ट द्वारा जमानत देते समय 14 शर्तें रखी गई थीं, जिसमें से एक ये भी थी कि आर्यन खान को प्रत्येक शुक्रवार को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होना पड़ेगा.

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने रविवार को एनसीबी की मुंबई जोनल यूनिट के निदेशक समीर वानखेड़े पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के अपहरण की एक बड़ी साजिश का हिस्सा होने का आरोप लगाया है.

जहाज पर आर्यन खान जैसे लोगों को लुभाने और बाद में उन्हें ड्रग मामले में फंसाने के लिए लोगों के एक समूह द्वारा साजिश रची गई थी.
नवाब मलिक, कैबिनेट मंत्री, महाराष्ट्र

समीर वानखेड़े के खिलाफ अपने आरोप में नवाब मलिक ने दावा किया कि एनसीबी अधिकारी और बीजेपी नेता मोहित काम्बोज ने आर्यन का अपहरण करने और फिरौती मांगने की कोशिश की. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मलिक ने कहा कि आर्यन खान ने क्रूज पार्टी के लिए टिकट ही नहीं खरीदा था, यह पूरी तरह से अपहरण और फिरौती का मामला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Nov 2021,09:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT