Home News India NCP की मीटिंग में फैसला,पवार ही संभालें पार्टी प्रमुख पद, कार्यकर्ता खुशी। Photo
NCP की मीटिंग में फैसला,पवार ही संभालें पार्टी प्रमुख पद, कार्यकर्ता खुशी। Photo
NCP प्रमुख पद शरद पवार को ही देखना चाहते हैं कार्यकर्ता, पार्टी दफ्तर के बाहर धरना और हंगामा जारी है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
एनसीपी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा है
फोटो-पीटीआई
✕
advertisement
एनसीपी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा है. सारे कार्यकर्ता शरद पवार के इस्तीफे से नाराज हैं. पार्टी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं का धरना और हंगामा जारी है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे किसी और को पार्टी अध्यक्ष के रूप में नहीं देख सकते हैं. तस्वीरें देखें
मुंबई में पार्टी कार्यालय के बाहर, शुक्रवार, 5 मई, 2023 को एनसीपी के नए प्रमुख को चुनने के लिए गठित एक समिति द्वारा पार्टी अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ने के वरिष्ठ पार्टी नेता शरद पवार के फैसले को खारिज करने के बाद एनसीपी कार्यकर्ता जश्न मनाते हैं
PTI
मुंबई में पार्टी कार्यालय के बाहर, शुक्रवार, 5 मई, 2023 को एनसीपी के नए प्रमुख को चुनने के लिए गठित एक समिति द्वारा पार्टी अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ने के वरिष्ठ पार्टी नेता शरद पवार के फैसले को खारिज करने के बाद एनसीपी कार्यकर्ता जश्न मनाते हैं
PTI
मुंबई में शुक्रवार, 5 मई, 2023 को पार्टी कार्यालय के बाहर, हाल ही में पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद पवार के समर्थन में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की
PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद पवार, जिन्होंने हाल ही में पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है, के समर्थन में विरोध प्रदर्शन के दौरान आत्मदाह का प्रयास करने वाले एक साथी कार्यकर्ता को मुंबई में शुक्रवार, 5 मई को पार्टी कार्यालय के बाहर राकांपा कार्यकर्ताओं ने रोकने का प्रयास किया
PTI
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल शुक्रवार, 5 मई, 2023 को मुंबई में पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हैं। एनसीपी के नए प्रमुख को चुनने के लिए गठित एक समिति ने पार्टी नेता शरद पवार के पार्टी अध्यक्ष पद से हटने के फैसले को खारिज कर दिया है
PTI
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल शुक्रवार, 5 मई, 2023 को मुंबई में पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हैं. एनसीपी के नए प्रमुख को चुनने के लिए गठित एक समिति ने पार्टी नेता शरद पवार के पार्टी अध्यक्ष पद से हटने के फैसले को खारिज कर दिया है
PTI
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)