मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Maharashtra NCP Crisis: NCP की 9 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग

Maharashtra NCP Crisis: NCP की 9 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग

Maharashtra विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि 9 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की गई है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Maharashtra NCP Crisis: NCP की 9 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग </p><p></p></div>
i

Maharashtra NCP Crisis: NCP की 9 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) ने कहा कि उन्हें सोमवार (3 जुलाई) को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का पत्र मिला है, इसमें सत्तारूढ़ शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में शामिल हुए नौ बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की गई है.

स्पीकर(Speaker) ने कहा कि उन्हें नए उप मुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) का समर्थन करने वाले विधायकों की सही संख्या का कोई अंदाजा नहीं है, जिन्होंने नाटकीय रूप से रविवार (2 जुलाई) को National Congress Party (NCP) को विभाजित कर दिया.

डॉ. जितेंद्र अव्हाड हो सकते महा विकास अघाड़ी (MVA) का नए नेता प्रतिपक्ष

वरिष्ठ नेता डॉ. जितेंद्र अव्हाड को महा विकास अघाड़ी (MVA) का नया नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने के NCP के पत्र पर अध्यक्ष ने कहा कि इस पर निर्णय सभी नियमों और विनियमों पर विचार करने के बाद लिया जाएगा.

NCP अध्यक्ष जयंत पाटिल क्या बोलें ?

रविवार देर रात, राज्य NCP अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि उन्होंने उन नौ विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए एक पत्र प्रस्तुत किया है, जिन्होंने मंत्री पद की शपथ ली और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की सरकार में शामिल होकर पार्टी के नियमों का उल्लंघन किया.

इसके अलावा, एनसीपी ने डॉ. आव्हाड को विपक्ष के नए नेता के साथ-साथ एनसीपी विधायक दल के मुख्य सचेतक के रूप में नियुक्त करने का पत्र भी दिया है.

पाटिल ने कहा, "अगले कुछ दिनों में आपको हमारी असली ताकत का पता चल जाएगा, जहां तक ​​हमारा सवाल है, केवल नौ लोग कुछ गलत सूचना के कारण बाहर गए हैं।"

असली एनसीपी (NCP) कौन ?

मुंबई में, अजीत पवार गुट ने सोमवार को कहा कि वे असली एनसीपी (NCP) हैं और भारत के चुनाव आयोग (ECI) के समक्ष इसके लिए दावा पेश करेंगे. यह एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के उस बयान के 12 घंटे बाद है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपनी पार्टी पर प्रतिद्वंद्वी गुट के दावे को कानूनी चुनौती नहीं देंगे, बल्कि "जनता की अदालत में जाना" पसंद करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT