कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेघालय की कोयला खदान में फंसे खान श्रमिकों को लेकर मोदी सरकार को घेरा है. राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि मेघालय के जयंतिया हिल्स जिले में कोयला खदान में फंसे 15 श्रमिक सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और यहां हमारे प्रधानमंत्री बोगीबील ब्रिज पर कैमरों के लिए पोज़ दे रहे हैं. उनकी सरकार बचाव कार्य के लिए हाई प्रेशर पंप की व्यवस्था करने से इनकार कर दिया है.
राहुल ने पीएम से माइनर्स को बचाने की गुजारिश की है.
कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया
11 दिनों से 15 खनिक मेघालय के जयंतिया हिल्स में मुश्किल हालात में फंसे हुए हैं. पानी निकालने का काम तत्काल तेज किया जाना चाहिए. एक-एक मिनट अहमियत है. लेकिन मोदी सरकार की ओर से देर से प्रतिक्रिया की गई. मैं खनिकों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करने खुद को राष्ट्र के साथ शामिल करता हूं.
13 दिसंबर से फंसे हैं श्रमिक
मेघालय के पूर्व जयंतिया जिले में कोयला खदान मजदूर एक खान में पिछले 13 दिसंबर से फंसे हुए हैं. इस खदान में अवैध तरीके से खनन किया जा रहा था. एक छोटे सी सुंरग के जरिए करीब 20 मजबूर अंदर उतरे थे. इस तरह की माइनिंग पर नेशनन ग्रीन ट्रिब्यूनल साल 2004 से ही पाबंदी लगा चुका है. इस बीच राज्य सरकार ने इस हफ्ते रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया है क्योंकि उसके लिए हाई पावर पंप की जरूरत है जो गड्ढे में से पानी को बाहर निकाल सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)