advertisement
न्यूज चैनलों में टीआरपी को लेकर रेस और उसके लिए किसी भी हद तक जाने का जुनून का खुलासा मुंबई पुलिस कर चुकी है. लेकिन अब एक एजेंसी का सर्वे सामने आया है, जिसने कुछ राज्यों में लोगों से बातचीत के आधार पर बताया है कि कौन सा न्यूज चैनल सबसे ज्यादा देखा जाता है. 'प्रश्नम' नाम के इस डेटा कलेक्शन स्टार्टअप के मुताबिक तमाम टीवी चैनलों में लोगों की पहली पसंद एनडीटीवी है. जिसके बाद तमाम बड़े चैनलों का नाम आता है.
ये सर्वे देश के 4 राज्यों बिहार, झारखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में किया गया. कंपनी की तरफ से बताया गया है कि ये सर्वे 9 अक्टूबर को सिर्फ 1 घंटे में किया गया. जिसमें कुल 133 जिलों की 654 विधानसभाओं के 25744 लोगों ने हिस्सा लिया. जवाब देने वालों में 35 फीसदी महिलाएं और 65 फीसदी पुरुष शामिल थे.
अब अगर राज्यों के हिसाब से बात करें तो बिहार और झारखंड में एनडीटीवी देखने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा रही. वहीं सर्वे के मुताबिक आज तक चैनल को मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोग ज्यादा देखते हैं. हालांकि बिहार में लोगों की पहली पंसद लोकल न्यूज चैनल हैं और उनके बाद एनडीटीवी का नंबर आता है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में आज तक न्यूज चैनल के बाद दूसरे नंबर पर लोगों ने एनडीटीवी को ही पसंद किया. राज्यों के हिसाब से अगर देखें तो-
प्रश्नम की तरफ से बताया गया है कि उनका ये सर्वे सिर्फ 4 ही राज्यों को लेकर है, जबकि रेटिंग एजेंसी BARC देशभर के सैंपल इकट्ठा करती है और फिर चैनलों को टीआरपी दी जाती है. पूरे देश में करीब 44 हजार लोगों का सैंपल लिया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)