Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देश में 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख के करीब केस,3500 से ज्यादा मौत

देश में 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख के करीब केस,3500 से ज्यादा मौत

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 30,84,814 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,50,86,878 है. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देश भर में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप छाया हुआ है
i
देश भर में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप छाया हुआ है
(फोटो: PTI)

advertisement

भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों ने नया रिकॉर्ड बनाया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 4 लाख की करीब केस सामने आए हैं और साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है, जो अबतक सा सबसे बड़ा स्पाइक है. भारत में 1 दिन में कोरोना के कारण होने वाली यह सबसे ज्यादा मौतें हैं. इससे पहले बुधवार को 3293 लोगों की मौत हुई थी.

भारत में लगातार आठवें दिन 3 लाख से अधिक कोरोना मामले सामने आए हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 3,79,257 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,83,76,524 हुई. 3645 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,04,832 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 30,84,814 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,50,86,878 है. 

पिछले 6 दिनों के आंकड़े

  • 28 अप्रैल- 3. 60 लाख केस- 3645 मौतें
  • 27 अप्रैल- 3.23 लाख केस 2,771 मौतें
  • 26 अप्रैल - 3.52 लाख केस, 2813 मौतें
  • 25 अप्रैल - 3.49 लाख केस, 2767 मौतें
  • 24 अप्रैल - 3.46 लाख केस, 2624 मौतें
  • 23 अप्रैल - 3.32 लाख केस, 2263 मौतें

दिल्ली में लागू लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में एक्टिव कोरोना रोगियों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच चुकी है. वहीं कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 15 हजार से अधिक हो चुकी है. बीते 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 25 हजार से अधिक नए कोरोना रोगी सामने आए हैं.

इस बीच एयरचीफ मार्शल ने प्रधानमंत्री मोदी को कोरोना की इस लड़ाई में अपनी तैयारियों की जानकारी दी है। एयरचीफ मार्शल ने प्रधानमंत्री को बताया कि वायुसेना ने अपने हेवी लिफ्ट बेड़े को कोरोना संकट से निपटने के लिए कार्यरत रहने का आदेश दिया है। भारतीय सैन्य बलों ने कई अस्पताल और कोविड केयर सेंटर शुरू किए हैं. ऑक्सीजन, मेडिकल इक्विपमेंट्स, दवाएं और अन्य जरूरी चीजें एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाने में एयरफोर्स विशेष मददगार साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें- कोविड 19: 24 घंटे में देश में पहली बार 3 हजार से ज्यादा मौत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Apr 2021,09:50 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT