ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड 19: 24 घंटे में देश में पहली बार 3 हजार से ज्यादा मौत

कोरोना ने देश में तबाही मचा रखी है, नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना ने देश में तबाही मचा रखी है, नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में पहली बार 3 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में ही 3,293 लोगों की मौत हुई है.

देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. भारत में लगातार सातवें दिन 3 लाख से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में 3 लाख 60 हजार से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन्हीं बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में रिकॉर्ड 3293 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत में 1 दिन में कोरोना के कारण होने वाली यह सबसे ज्यादा मौतें हैं, अकेले दिल्ली में ही बीते 24 घंटे के दौरान 381 कोरोना रोगियों की मौत हुई है. 

पिछले पांच दिनों के आंकड़े

पिछले चार दिनों से तुलना की जाए, तो 27 अप्रैल को देश में कोविड के केसों की संख्या में कमी आई है. हालांकि, कोविड की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है. देश में कोरोना के चलते कई लोगों की जान जा रही है.

27 अप्रैल- 3.23 लाख केस 2,771 मौतें

26 अप्रैल - 3.52 लाख केस, 2813 मौतें

25 अप्रैल - 3.49 लाख केस, 2767 मौतें

24 अप्रैल - 3.46 लाख केस, 2624 मौतें

23 अप्रैल - 3.32 लाख केस, 2263 मौतें

0

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी तक देश भर में कुल 1,79,97,267 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. कोरोना पॉजिटिव हुए इन लोगों में से 1,48,17,371 व्यक्ति कोरोना वायरस को हराकर अब अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश भर में अभी तक कोरोना वायरस के कारण 2,01,187 लोगों की मृत्यु हुई है. फिलहाल पूरे देश में कोरोना के 29,78,709 एक्टिव केस हैं.

वहीं दिल्ली में कोरोना से अभी तक कुल 15 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं. मंगलवार को सामने आए नतीजों के बाद यह आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया, वहीं बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 24 हजार से अधिक नए कोरोना रोगी सामने आए हैं. इन्हीं 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना से 381 व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया. दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 32.72 फीसदी है. 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से 381 व्यक्तियों की मौत भी एक नया रिकॉर्ड है.

फिलहाल दिल्ली में 98,264 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। इनमें से 54,578 कोरोना रोगी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। जबकि शेष रोगियों को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों व कोरोना केंद्रों में भर्ती कराया गया है।

कोरोना की रोकथाम के लिए बुधवार से एक नई पहल की शुरुआत हुई है, अब 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग वैक्सीनेशन के लिए अपना पंजीकरण करा सकेंगे. पंजीकरण कराने वाले 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को 1 मई से वैक्सीनेशन की सुविधा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- FAQs: 18 साल से ऊपरवाले वैक्सीनेशन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×