advertisement
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को पहला गोल्ड दिलाने वाले Neeraj Chopra ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एथलेटिक्स में गोल्ड जीतना बेहद जरूरी था. विश्वास है कि इस गोल्ड मेडल के बाद देश में बहुत कुछ बदलेगा. नीरज ने आगे कहा कि मेडल जीतने के बाद लग रहा है कि हम एथलेटिक्स में आगे कुछ भी कर सकते हैं.
नीरज चोपड़ा ने एथलीट मिल्खा सिंह और पीटी ऊषा का नाम लेते हुए कहा कि पिछले कई सालों से हमारे खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं और फेडरेशन काम कर रही है. मेडल आने के बाद एथलेटिक्स और जेवलिन में कुछ न कुछ नया होगा. इंडिया में बहुत टैलेंट है.
टूर्नामेंट पर बात करते हुए नीरज ने कहा कि मैच में पहला थ्रो अच्छा जाना बेहद जरूरी था. क्योंकि पहला थ्रो अच्छा जाता है तो प्रतिद्वंदी पर दबाव बनता है. सभी थ्रोर अपने आप में बेस्ट थे. पहला थ्रो अच्छा होने से मुझमें भी आत्मविश्वास आया और दूसरे थ्रोर पर प्रेशर आया. अब और ज्यादा प्रैक्टिस करनी है. अगला लक्ष्य है 90 मीटर के मार्क को अचीव करना.
नीरज चोपड़ा बताते हैं कि गोल्ड जीतने के बाद जो थ्रो उन्हें फेंकना था, गोल्ड जीतने की खुशी के बाद उस वक्त खुद पर कंट्रोल करना बेहद मुश्किल था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)