advertisement
टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympic 2020) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने 7 अगस्त को इतिहास रच दिया. नीरज ने इस ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया. नीरज ने मेंस जेवलिन थ्रो के दूसरे प्रयास में अपना बेस्ट 87.5 मीटर भाला फेंका. चोपड़ा अब कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियाई गेम्स और ओलंपिक्स तीनों में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई मुख्यमंत्रियों और खेल शख्सियतों ने नीरज को बधाई दी.
इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखने वाले नीरज चोपड़ा को मिले ईनामों का पूरा ब्योरा हम यहां दे रहे हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को एथलेटिक्स में भारत का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को छह करोड़ रुपये का नकद इनाम और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की.
चोपड़ा को उनकी जीत के लिए बधाई देते हुए खट्टर ने कहा कि उन्होंने न केवल पदक जीता, बल्कि पूरे देश का दिल भी जीता. खट्टर ने कहा, "देश इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहा था और पूरे देश को उन पर गर्व है."
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नीरज चोपड़ा की शानदार उपलब्धि के सम्मान में उन्हें 2 करोड़ रुपये का विशेष नकद इनाम देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'ये भारत और सभी पंजाबियों के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि भारतीय सेना में सेवारत सैनिक नीरज चोपड़ा का परिवार पंजाब से जुड़ा है.'
नीरज चोपड़ा ने ज्यादातर समय एनआईएस पटियाला में अभ्यास किया है. नीरज ने इससे पहले 2018 में एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था और वह 88.07 मीटर के अपने थ्रो के साथ वर्तमान राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ओलंपिक इतिहास में भारत का पहला एथलेटिक्स स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को एक करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. ये दिखाता है कि नीरज की जीत कितनी बड़ी और ऐतिहासिक है.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपने निजी ट्विटर हैंडल से इसकी घोषणा की.
इंडियन प्रीमियर लीग की चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) फ्रेंचाइजी ने नीरज चोपड़ा को एक करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. फ्रेंचाइजी ने उनके सम्मान में एक विशेष जर्सी बनाने का भी वादा किया.
फ्रेंचाइजी ने कहा, "सीएसके नीरज चोपड़ा के सम्मान में 8758 नंबर के साथ एक विशेष जर्सी बनाएगा." 8758 नंबर चोपड़ा के विजयी थ्रो से प्रेरित है, जिसने भाला को 87.58 मीटर की दूरी तक पहुंचाया.
CSK के प्रवक्ता ने कहा, "हम भारतीयों को नीरज चोपड़ा पर गर्व है, क्योंकि टोक्यो 2020 में उनका प्रयास लाखों भारतीयों को खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा और खेल के किसी भी अनुशासन में उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और उत्कृष्टता प्राप्त करने में सक्षम होने के लिए उनमें विश्वास पैदा करेगा."
नीरज चोपड़ा पर उपहारों की बारिश हो रही है. इस संबंध में घोषणा करने वाले भारतीय कॉर्पोरेट जगत के बड़े नामों में शुमार महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी हैं.
महिंद्रा ने अपने ट्वीट में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर और सीईओ (ऑटोमोटिव डिविजन) विजय नाकरा को टैग करते हुए उनसे नीरज के लिए एक एसयूवी तैयार रखने को कहा. एक ट्वीट के जवाब में आनंद महिंद्रा ने कहा कि वो आगामी एसयूवी बाजार में उतरते ही नीरज को पहली गाड़ी सौंपेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)