advertisement
MBBS और BDS मतलब डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की सबसे बड़ी परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) आज होने जा रही है. परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी. कोई भी छात्र एग्जाम सेंटर पर 9.30 के बाद प्रवेश नहीं कर सकता है. देशभर के 150 शहरों में ये टेस्ट आयोजित कराई जा रही है.
इस परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के पास है. देशभर के कुल 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इस टेस्ट में शामिल होंगे, जिसमें करीब 66,000 स्टूडेंट एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए सेलेक्ट होंगे.
एग्जाम में चीटिंग या नकल को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने कैंडिडेट्स के लिए कुछ ड्रेस कोड भी जारी किया है. नियमों के मुताबिक,
देश में ऐसे युवकों की तादाद लाखों में है, जो 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल कॉलेजों में दाखिला चाहते हैं.
देशभर के इन मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिला एक कॉमन एंट्रेस टेस्ट के जरिए होने लगा है, इसे नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET)नाम दिया गया है. NEET ने ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (AIMPT) और दूसरे राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की परीक्षा की जगह ली है.
कैंडिडेट की उम्र 17 साल से ज्यादा और 25 साल से कम होनी चाहिए. कैंडिडेट को 12वीं पास होना चाहिए या उसके समकक्ष कोई योग्यता हासिल होना चाहिए. और फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी में कुल मिलाकर 50 फीसदी अंक हासिल होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- NEET Exam:सिख स्टूडेंट कड़ा पहनकर और कृपाण लेकर दे सकेंगे एग्जाम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)