Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NEET: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए टेस्ट आज, क्या है ड्रेस कोड?

NEET: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए टेस्ट आज, क्या है ड्रेस कोड?

NEET 2018: टेस्ट सेंटर पर जाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
छात्र NEET परीक्षा का रिजल्ट <a href="http://cbseresults.nic.in/neet17rpx/neetJ17.htm">cbseneet.nic.in</a> और <a href="http://cbseresults.nic.in/">cbseresults.nic.in</a> पर देख सकेंगे.
i
छात्र NEET परीक्षा का रिजल्ट cbseneet.nic.in और cbseresults.nic.in पर देख सकेंगे.
(फोटो: iStock)

advertisement

MBBS और BDS मतलब डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की सबसे बड़ी परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) आज होने जा रही है. परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी. कोई भी छात्र एग्जाम सेंटर पर 9.30 के बाद प्रवेश नहीं कर सकता है. देशभर के 150 शहरों में ये टेस्ट आयोज‍ित कराई जा रही है.

इस परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के पास है. देशभर के कुल 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इस टेस्ट में शामिल होंगे, जिसमें करीब 66,000 स्टूडेंट एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए सेलेक्ट होंगे.

टेस्ट सेंटर पर जाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

एग्जाम के लिए ड्रेस कोड

एग्जाम में चीटिंग या नकल को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने कैंडिडेट्स के लिए कुछ ड्रेस कोड भी जारी किया है. नियमों के मुताबिक,

  • एग्जाम के दौरान छात्रों को हल्के रंग और हाफ स्लीव कपड़े पहनकर आने हैं
  • कपड़े पर किसी तरह के बड़े बटन न लगे हों. यहां तक की छोटे बटन वाले कपड़े पहनकर आने से भी बचें
  • परीक्षा के दिन जूते पहनकर बिल्कुल न आएं. आप स्लीपर्स या सैंडिल पहनकर आ सकते हैं
  • स्टेशनरी या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की नो एंट्री
  • बुर्का, पगड़ी पहनने वाले छात्र एग्जाम से एक घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करें
  • एग्जाम सेंटर पर वॉटर बॉटल भी न लेकर जाएं
  • पर्स, गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी जैसी चीजें एग्जाम सेंटर के बाहर छोड़ दें
  • ज्वेलरी जैसे कि नोजपिन , रिंग, कान में झुमके, टॉप्स या बाली, गले में चेन या नेकलेस, पेंडेंट, बैज, ब्रूच पहन कर आना मना है
  • घड़ी, ब्रेस्लेट, कैमरा या किसी भी और तरह का मेटालिक सामान भी एग्जामिनेशन सेंटर के अंदर ले जाना मना है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है NEET?

देश में ऐसे युवकों की तादाद लाखों में है, जो 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल कॉलेजों में दाखिला चाहते हैं.

देशभर के इन मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिला एक कॉमन एंट्रेस टेस्ट के जरिए होने लगा है, इसे नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET)नाम दिया गया है. NEET ने ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (AIMPT) और दूसरे राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की परीक्षा की जगह ली है.

NEET परीक्षा की योग्यता क्या है?

कैंडिडेट की उम्र 17 साल से ज्यादा और 25 साल से कम होनी चाहिए. कैंडिडेट को 12वीं पास होना चाहिए या उसके समकक्ष कोई योग्यता हासिल होना चाहिए. और फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी में कुल मिलाकर 50 फीसदी अंक हासिल होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- NEET Exam:सिख स्‍टूडेंट कड़ा पहनकर और कृपाण लेकर दे सकेंगे एग्‍जाम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT