ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET Exam:सिख स्‍टूडेंट कड़ा पहनकर और कृपाण लेकर दे सकेंगे एग्‍जाम

आगामी 6 मई को NEET की परीक्षा होनी है. इसके लिए सीबीएसई ने परीक्षार्थियों के लिए कुछ ड्रेस कोड भी जारी किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मेडिकल और डेंटल कोर्स के लिए आयोजित होने वाले NEET एग्जाम के दौरान सिख छात्र अब कड़ा पहनकर या कृपाण लेकर जा सकेंगे. दिल्ली हाईकोर्ट ने सिख छात्रों को इसकी इजाजत दे दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, सिख छात्र NEET एग्जाम में कड़ा पहनकर या कृपाण लेकर जा सकेंगे. लेकिन इसके लिए कैंडिडेट को सामान्‍य रिपोर्टिंग टाइम से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. स्क्रीनिंग और सुरक्षा जांच के मद्देनजर ये शर्त रखी गई है.

बता दें, आगामी 6 मई को NEET की परीक्षा होनी है. इसके लिए सेंट्रल बोर्ड फॉर सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने परीक्षार्थियों के लिए कुछ ड्रेस कोड भी जारी किया है. नियमों के मुताबिक, परीक्षा के दौरान छात्रों को हल्के रंग और हाफ स्लीव्ड कपड़े पहनकर आने हैं. इसके साथ ही परीक्षार्थियों को जूते की जगह चप्पल या सैंडल पहनकर आने की सलाह दी है. लड़कियां सलवार कुर्ती पहनकर आ सकती हैं.

ये भी पढ़ें- एक ही एजेंसी करवाएगी NEET, CTET, JEE जैसे एग्जाम, बनाया जाएगा NTA

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×