Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NEET (PG) परीक्षा 11 सितंबर को आयोजित होगी- स्वास्थ्य मंत्री

NEET (PG) परीक्षा 11 सितंबर को आयोजित होगी- स्वास्थ्य मंत्री

NEET (PG) पहले 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी, लेकिन COVID मामलों में भारी उछाल के बीच इसे स्थगित कर दिया गया था।

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>नीट परीक्षा को लेकर हुआ ऐलान</p></div>
i

नीट परीक्षा को लेकर हुआ ऐलान

Photo Courtesy: iStock Images

advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडवीय ने नीट पीजी परीक्षा की तारीख का ऐलान किया है. अब नीट पीजी (NEET PG) परीक्षा 11 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी.

परीक्षा की घोषणा के बाद अब इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा " हमने नीट पीजी परीक्षा को 11 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया है. मेरी युवा चिकित्सा उम्मीदवारों को शुभकामनाएं."

NEET (PG) पहले 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी. लेकिन महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोरोना के मामलों में उछाल से केंद्र ने इसे स्थगित करने का फैसला लिया था. बाद में यह भी कहा गया था कि परीक्षा 31 अगस्त से पहले आयोजित नहीं की जाएगी और जब भी आयोजित की जाएगी उसके कम से कम एक महीने पहले सूचित किया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

12 सितंबर को होगी नीट (यूजी) परीक्षा

सोमवार 12 जुलाई को, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने घोषणा करते हुए बताया कि नीट (यूजी) परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया NTA ( नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की वेबसाइट के माध्यम से मंगलवार शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी.

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट में कहा कि जिन शहरों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी उन शहरों की संख्या 155 से बढ़ाकर 198 की जाएगी. और साथ में परीक्षा केंद्रों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि " कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो इसके लिए सभी परीक्षा केंद्र में फेस मास्क दिए जाएंगे. परीक्षा के दौरान छात्रों के आने जाने के समय स्लॉट भी अलग रखे जाएंगे. उसके साथ साफ सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा.

देश भर में कोरोना के कहर से पिछले कुछ महीनों में कई प्रमुख परीक्षाओं को रद्द और कुछ को स्थगित किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Jul 2021,10:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT