Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NEET रिजल्ट: शोएब के अलावा आकांक्षा सिंह को भी मिले 100% नंबर

NEET रिजल्ट: शोएब के अलावा आकांक्षा सिंह को भी मिले 100% नंबर

कुशीनगर की रहने वाली आकांक्षा, अपने पिता के साथ तैयारी के लिए दिल्ली में रहती थीं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
प्रतीकात्मक फोटो
i
प्रतीकात्मक फोटो
(फोटो: Pixabay)

advertisement

NEET परीक्षा में ओडिशा के शोएब आफताब ने पहली रैंक हासिल की है. उन्होंने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं. लेकिन इस परीक्षा में उनके अलावा पूरे-पूरे नंबर लाने का यह करिश्मा कुशीनगर की रहने वाली आकांक्षा सिंह ने भी किया है.

हालांकि उम्र के क्रिटेरिया की वजह से शोएब को पहली रैंक दी गई है. दूसरी रैंक हासिल करने वाली आकांक्षा कुशीनगर के अभिनायकपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने 10 वीं तक अपने गांव में ही पढ़ाई की है. इसके बाद आकांक्षा आगे की तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं.

आकांक्षा ने अंग्रेजी अखबार द हिंदू को बताया, "10 वीं के बाद मैं अपने पिता के साथ दिल्ली आ गई. वह मेरे साथ हॉस्टल में ही रहते थे, ताकि मैं 11 वीं और 12 वीं पढ़ाई कर सकूं और डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा कर सकूं."

आकांक्षा के पिता इंडियन एयरफोर्स से रिटायर सर्जन हैं, वहीं उनकी मां प्राथमिक स्कूल में पढ़ाती हैं. आकांक्षा का सपना है कि वे कभी न्यूरोसर्जरी रिसर्च में विशेषज्ञता हासिल कर पाएं.

कैसे होता है बराबर नंबर में रैंकिग का निर्धारण

नीट परीक्षा में अगर दो या उससे ज्यादा छात्रों के एक जैसे नंबर आते हैं, तो जिस विद्यार्थी के बॉयोलॉजी में ज्यादा नंबर रहते हैं, उसे रैंकिंग में दूसरे पर वरीयता दी जाती है. अगर एक जैसे टोटल स्कोर और बॉयोलॉजी में भी एक जैसे नंबर आते हैं, तो केमिस्ट्री में ज्यादा नंबर लाने वाले को वरीयता मिलती है.

इसके बाद भी अगर टाइ की स्थिति बनती है, तो जिस छात्र के कम गलत सवाल होते हैं, उसे वरीयता मिलती है. अगर इस स्थिति में भी मामला बराबरी पर रहता है, तब उम्र देखी जाती है. जिस छात्र की उम्र ज्यादा होती है, उसे रैंकिंग में वरीयता मिलती है.

शोएब आफताब और आकांक्षा सिंह के मामले में भी यही हुआ. हर चीज में पूरे नंबर लाने पर, ज्यादा उम्र होने के चलते शोएब आफताब को पहली और आकांक्षा को उतने ही नंबर में दूसरी रैंक दी गई.

पढ़ें ये भी: फ्रांस: क्लास में दिखाया था पैगंबर का कैरीकेचर, शिक्षक का सिर काटा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT