Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कार्टूनिस्ट मंजुल ट्विटर से नोटिस के बाद NEWS 18 से सस्पेंड:सूत्र

कार्टूनिस्ट मंजुल ट्विटर से नोटिस के बाद NEWS 18 से सस्पेंड:सूत्र

कार्टूनिस्ट मंजुल ने कोविड प्रकोप से निपटने के लिए केंद्र की आलोचना करते हुए कई चित्र पोस्ट किए थे,

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटो: क्विंट)
i
null
(फोटो: क्विंट)

advertisement

कार्टूनिस्ट मंजुल (Cartoonist Manjul) को ट्विटर से नोटिस मिलने के चार दिन बाद, नेटवर्क 18 से "तत्काल प्रभाव" से निलंबित कर दिया गया है. वायर की खबर के मुताबिक ये एक्शन 8 जून के लिया गया है. बता दें कि ट्विटर को उनके अकाउंट के खिलाफ भारत सरकार से शिकायत मिली थी. मंजुल ने खुद कुछ दिन पहले ट्विटर की तरफ से आए एक ईमेल को शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी. ईमेल में ट्विटर ने लिखा था कि उसे भारतीय लॉ एनफोर्समेंट की तरफ से शिकायत मिली है कि उनका कंटेंट भारतीय कानून का उल्लंघन है.

ट्विटर की तरफ से मिले ईमेल का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए मंजुल ने लिखा, “जय हो मोदी जी की सरकार की!” मंजुल ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि अगर सरकार बता देती कि किस ट्वीट से समस्या थी, तो बेहतर होता.

हालांकि सरकार ने आरोप लगाया है कि मंजुल का एक ट्वीट "भारत के कानून (कानूनों) का उल्लंघन करता है", हालांकि ट्विटर ने फिलहाल उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है और सुझाव दिया है कि कार्टूनिस्ट कानूनी सलाह लें और चुनौती दें, अदालत में सरकार का अनुरोध, या समाधान खोजने के लिए नागरिक समाज संगठनों से संपर्क करें या पोस्ट को स्वेच्छा से हटा दें.

मंजुल ने कोविड प्रकोप से निपटने के लिए केंद्र की आलोचना करते हुए कई चित्र पोस्ट किए थे, जिसमें महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर की गंभीर वास्तविकता को उजागर किया गया है,

द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक,उनके निलंबित किए जाने की खबर पर नेटवर्क 18 के सूत्रों ने कहा कि अचानक इस कदम ने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT