ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार ने ट्विटर से कार्टूनिस्ट मंजुल के खिलाफ एक्शन लेने को कहा

कार्टूनिस्ट मंजुल अक्सर राजनीतिक मुद्दों पर कार्टून बनाते हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पॉलिटिकल कार्टूनिस्ट मंजुल ने बताया है कि ट्विटर को उनके अकाउंट के खिलाफ भारत सरकार से शिकायत मिली है. ट्विटर की तरफ से आए ईमेल को शेयर करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी दी. ईमेल में ट्विटर ने लिखा है कि उसे भारतीय लॉ एनफोर्समेंट की तरफ से शिकायत मिली है कि उनका कंटेंट भारतीय कानून का उल्लंघन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ईमेल में ट्विटर ने लिखा, “इस अनुरोध के परिणामस्वरूप हमने इस समय रिपोर्ट किए गए कंटेंट (@Manjultoons) पर कोई कार्रवाई नहीं की है.”

ट्विटर की तरफ से मिले ईमेल का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए मंजुल ने लिखा, “जय हो मोदी जी की सरकार की!” मंजुल ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि अगर सरकार बता देती कि किस ट्वीट से समस्या थी, तो बेहतर होता.

सरकार ने कार्टूनिस्ट मंजुल के किसी ट्वीट की बजाय, पूरे अकाउंट के खिलाफ एक्शन की मांग की है और कहा है कि ये भारतीय कानून का उल्लंघन करता है.

कंपनी ने सुझाव दिया कि कार्टूनिस्ट कानूनी सलाह ले सकते हैं और कोर्ट में सरकार के अनुरोध को चुनौती दे सकते हैं, समाधान के लिए समाजिक संगठनों से संपर्क कर सकते हैं या कंटेंट को स्वेच्छा से हटा सकते हैं.

राजनीतिक मुद्दों पर बनाते हैं कार्टून

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर vs सरकार

पिछले कुछ समय से ट्विटर और भारत सरकार में टकराव देखा जा रहा है. समझिए ये पूरा मामला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×