advertisement
अगस्त 2021 में जंतर-मंतर में मुस्लिम विरोधी हेट स्पीच (Hate Speech) कार्यक्रम के आयोजकों ने एक बार फिर उसी क्षेत्र में कार्यक्रम शेड्यूल किया है. वे दिल्ली के बुरारी में रविवार, 3 अप्रैल को 'हिंदू महापंचायत' करने की तैयारी कर रहे हैं. यहां तक कि 'हिंदू महापंचायत' का एजेंडा भी पिछले साल के जंतर-मंतर कार्यक्रम जैसा ही है. 'महापंचायत' के पोस्टर पर जिन बातों का जिक्र किया गया है उनमें से ज्यादातर वही हैं जो जंतर मंतर कार्यक्रम के होर्डिंग पर छपी थीं.
8 अगस्त 2021 को जंतर-मंतर कार्यक्रम में मुस्लिम विरोधी नारेबाजी के कारण दिल्ली पुलिस ने बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय और पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था, जो इस कार्यक्रम का हिस्सा थे. इसमें कार्यक्रम के आयोजक सेव इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रीत सिंह भी शामिल थे.
प्रीत सिंह को जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी में सक्रिय रूप से भाग लेते देखा गया था और उन्हें सितंबर 2021 में इस मामले में जमानत मिल गई थी.
क्या दिल्ली पुलिस इस कार्यक्रम को करने की अनुमति देगी? आयोजक का कहना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
यह पूछे जाने पर कि क्या कार्यक्रम को पुलिस की अनुमति दी गई थी, उत्तर पश्चिम दिल्ली की डीसीपी उषा रंगनानी ने क्विंट को बताया कि आयोजक ने अब तक अनुमति के लिए आवेदन नहीं किया है.
हालांकि कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि रविवार को बुराड़ी मैदान में होने वाले प्रोग्राम के लिए उनकी तैयारियां पूरी तरह से चल रही हैं. सेव इंडिया फाउंडेशन के एक प्रमुख पदाधिकारी और 'हिंदू महापंचायत' के आयोजकों में से एक अरविंद त्यागी ने कहा कि हम इवेंट के संबंध में पुलिस के संपर्क में हैं लेकिन अभी तक कोई लिखित अनुमति नहीं मिली है.
त्यागी ने दावा किया कि पुलिस को इसकी जानकारी है. जब यह पूछा गया कि क्या पुलिस की अनुमति नहीं मिलने पर कार्यक्रम रद्द कर दिया जाएगा...इस पर त्यागी ने कहा
क्या दिल्ली पुलिस इस तरह के आयोजन की अनुमति देगी, यह देखते हुए कि उन्हीं आयोजकों ने पुराने मुस्लिम विरोधी एजेंडे के साथ फिर से कार्यक्रम करने की तैयारी की है. जिसमें आने वाले और आयोजकों द्वारा समान रूप से नफरत और भड़काऊ मुस्लिम विरोधी नारे लगाए गए थे.
दिल्ली पुलिस ने नवंबर 2021 को जंतर मंतर मामले में चार्जशीट दायर की थी. क्या अप्रैल 2022 में राष्ट्रीय राजधानी में अभद्र भाषा की घटना फिर से दोहराई जाएगी?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)