Home News India New Parliament Images: LED, चमचमाती सीटें- नया संसद भवन अंदर से कैसा दिखता है?
New Parliament Images: LED, चमचमाती सीटें- नया संसद भवन अंदर से कैसा दिखता है?
New Parliament Photos | नए संसद भवन के अंदर लोकसभा में सांसदों के बैठने के लिए कुल 888 सीट हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
New Parliament Images: LED स्क्रीन, चमचमाती सीटें... नया संसद भवन अंदर से कैसा?
Altered by क्विंट हिंदी
✕
advertisement
28 मई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) देश के नए संसद भवन (New Parliament) की इमारत का उद्धाटन करेंगे. इस मेगा इवेंट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके साथ ही नई इमारत की कुछ खास तस्वीरें सामने आई हैं. लोकसभा, राज्यसभा के अलावा फ्रंट से और अंदर से संसद भवन कैसा दिख रहा है, इस स्टोरी में देखें.
नए संसद भवन के उद्धाटन से पहले इसे लेकर विवाद भी हो रहा है. कांग्रेस, एसपी, आरजेडी समेत 19 विपक्षी दल प्रधानमंत्री के हाथों उद्धाटन का विरोध कर रहे हैं और उनकी मांग है कि राष्ट्रपति के हाथ से संसद की नई इमारत का उद्धाटन होना चाहिए.
नए संसद भवन के अंदर लोकसभा की फोटो. ये मोर के डिजाइन पर आधारित है और इसमें सांसदों के बैठने के लिए कुल 888 सीट हैं.
(फोटो: PTI)
नए संसद भवन की एरियल तस्वीर. इसके पीछे दिख रहा राष्ट्रपति भवन.
(फोटो: PTI)
नए संसद भवन की इमारत का ऊपर से डिजाइन
(फोटो: PTI)
नए संसद भवन की साइड से ली गई तस्वीर. पीछे राष्ट्रपति भवन का खूबसूरत नजारा
(फोटो: PTI)
नए संसद भवन में राज्यसभा की फोटो. इसमें सांसदों के बैठने के लिए 348 सीटें हैं. इसे कमल के थीम पर बनाया गया है.
(फोटो: PTI)
नए संसद भवन की लोकसभा में सामने की तरफ 2 LCD स्क्रीन लगे हुए हैं.
(फोटो: PTI)
नए संसद भवन के बाहर के दीवार की एक तस्वीर(
(फोटो: PTI)
नए संसद भवन में राज्यसभा की छत पर लगी चमचमाती लाइट्स
(फोटो: PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)