advertisement
रेलवे 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है, जिसके लिए 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरू होंगे. शनिवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये ट्रेनें पहले से ही चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी.
यादव ने बताया, ''रेलवे 12 सितंबर से 40 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. इनके लिए रिजर्वेशन 10 सितंबर से शुरू होगा.'' इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर ज्यादा ट्रेनों की मांग होती है या वेटिंग लिस्ट लंबी होती है तो हम क्लोन ट्रेनें चलाएंगे.
लाइव मिंट के मुताबिक, यादव ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि यह अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है, हालांकि COVID-19 ने कुछ टेंडर और जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया को प्रभावित किया है.
उन्होंने कहा, ''अगले 3-6 महीनों के भीतर, जब हमारे पास जमीन का डेफिनिट स्टेटस होगा, तो बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पूरा होने की समयसीमा पर काम किया जा सकता है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)