Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तस्वीरों मेंःलोकतंत्र के मंदिर में नवनिर्वाचित सांसदों का पहला दिन

तस्वीरों मेंःलोकतंत्र के मंदिर में नवनिर्वाचित सांसदों का पहला दिन

एनडीए पार्लियामेंट बॉर्ड की मीटिंग में आए 17वीं लोकसभा के नए सांसदों की तस्वीरें...

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
चुनाव जीतकर शनिवार संसद पहुंचे एनडीए के ये दिग्गज
i
चुनाव जीतकर शनिवार संसद पहुंचे एनडीए के ये दिग्गज
(फोटो: PTI)

advertisement

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद शनिवार को संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी. देशभर से चुने गए सांसद पहली बार संसद पहुंचे थे. इस दौरान पहली बार चुने गए कुछ सांसद लोकतंत्र के मंदिर की चौखट पर माथा टेकते नजर आए तो कुछ संसद परिसर में चहलकदमी करते नजर आए.

आइए आपको दिखाते हैं, एनडीए पार्लियामेंट बोर्ड की मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे 17वीं लोकसभा के नए सांसदों की तस्वीरें...

संसद भवन में माथा टेक कर अंदर गए खजुराहो से चुने गए बीजेपी के नए सासंद विष्णु दत्त शर्मा(फोटो: PTI)
दार्जिलिंग से नवनियुक्त बीजेपी सांसद राजू बिस्टा संसद भवन पहुंचे(फोटो: PTI)
गुरदासपुर सीट से जीतकर पहली बार संसद पहुंचे बॉलीवुड एक्टर सनी देओल(फोटो: PTI)
17वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद संसद भवन में अपने पति के साथ भरतपुर की नवनिर्वाचित भाबीजेपी सांसद रंजीता कोली(फोटो: PTI)
विवादित बयानों के लिए मशहूर प्रज्ञा ठाकुर भी जीतकर पहुंची संसद(फोटो: PTI)
उत्तराखंड से बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल (बीच में), माला राज्यलक्ष्मी शाह और तीरथ सिंह रावत पार्लियामेंट पहुंचे(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सुल्तानपुर सीट से जीतकर संसद पहुंची बीजेपी सांसद मेनका गांधी(फोटो: PTI)
अमेठी से जीतकर संसद भवन पहुंची बीजेपी नेता स्मृति इरानी(फोटो: PTI)
मथुरा सीट एक बार फिर जीत हासिल कर संसद पहुंची हेमा मालिनी(फोटो: PTI)
NDA पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग में 75 मिनट तक मोदी सांसदों को संबोधित किया(फोटो: PTI)
पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में शामिल 17वीं लोकसभा के सभी नए सासंद(फोटो: PTI)
पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे समेत एनडीए के कई दिग्गज पार्लियामेंट पहुंचे(फोटो: PTI)

सभी सांसदों ने सर्वसहमति से पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुना. बीजेपी की अगुआई में एनडीए का नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने करीब 75 मिनट तक सांसदों को संबोधित किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT