advertisement
दिल्ली पुलिस की एक टीम ने शनिवार, 30 दिसंबर को न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक (Newsclick) की कथित विदेशी फंडिंग और भारत विरोधी गतिविधियों की जांच के संबंध में एक्टिविस्ट गौतम नवलखा से पूछताछ की.
सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम ने नवलखा से नवी मुंबई के अगरोली स्थित उनके घर पर तीन घंटे तक पूछताछ की. The Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि नवलखा से न्यूज पोर्टल के संस्थापक और एडिटर इन चीफ प्रबीर पुरकायस्थ के साथ उनके संबंधों और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी के बारे में पूछताछ की गई.
नवलखा को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में 19 दिसंबर को जमानत दे दी गई थी.
जांच एजेंसी ने इस मामले में न्यूज पोर्टल के संस्थापक और एडिटर इन चीफ प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर विभाग के हेड अमित चक्रवर्ती को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.
अगस्त में दर्ज एफआईआर में दावा किया गया है कि चीनी विदेशी फंड कथित तौर पर एक्टिविस्ट गौतम नवलखा, तीस्ता सीतलवाड़, तीस्ता के पति, जावेद आनंद, पत्रकार उर्मिलेश, अरात्रिका हलदर, परंजॉय गुहा ठाकुरता और अभिसार शर्मा और अन्य को वितरित किए गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)